- एसएसपी द्वारा साइबर अपराधों एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए यह पहल की गई
- वहीं, इस पहल को एसएसपी ने जनपद वासियों को समर्पित किया
फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों पर रोकथाम एवं समयबद्व प्रभावी कार्यवाही के लिए जनपद में प्रदेश के पहले साइबर सेवा केंद्र की स्थापना हेतु निर्देश जारी किए गए थे। जिसके क्रम में जनपद के थाना कोतवाली नगर परिसर में नव स्थापित साइबर सेवा केंद्र का एसएसपी कलानिधि नैथानी ने फीता काटकर उदघाटन किया गया हैं।
गौरतलब है कि इस तरह का यह प्रदेश का पहला साइबर सेवा केंद्र हैं। थाना कोतवाली नगर पर यह सुविधा समस्त जनपद वासियों के लिए उपलब्ध हैं। वहीं, साइबर सेवा केंद्र पर अतिरिक्त जनशक्ति की तैनाती भी की गई हैं। इस अवसर पर एसपी नगर प्रथम एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम भी मौजूद रहें हैं।
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
नीचे ईमेज पर क्लिक करके ओशो रजनीश जी की जीवन बदल देने वाली किताबों को मंगवा सकते हैं-