- फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बुधवार सुबह थाना लिंक रोड का औचक निरीक्षण करते हुए जायजा लिया हैं। दरअसल, एसएसपी ने थाने के विभिन्न रजिस्टर, अभिलेखों, माल खाना, महिला हेल्प डेस्क, बैरक, शौचालय आदि का निरीक्षण कर थाने में निरोधात्मक कार्रवाई की। एसएसपी ने साथ ही अपराध रजिस्टर एवम् थाने की साफ-सफाई एवं अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों में प्रगति/ परिणाम तथा अपराधिक घटनाओं के अनावरण आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया हैं।
वहीं, एसएसपी द्वारा संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी को अभिलेखों का रखरखाव/ अद्यतन रखना व घटनाओं के त्वरित अनावरण तथा साफ-सफाई बनाए रखने को लेकर निर्देशित किया हैं। हालांकि, कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व नियमों का पालन करना तथा अपराध की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था के मद्देनज़र लगातार चेकिंग/ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने को लेकर भी निर्देशित किया हैं। इस दौरान संबंधित क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहें हैं।
डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति करें और भी मजबूत-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com