पेट-यकृत-प्लीहा शुद्धि किट से जड़ से होगा उपचार
जानी खुर्द। गंगानगर स्थित एशिया के सबसे बड़े आयुर्वेदिक अस्पताल HIIMS में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयुर्वेद और नेचुरोपैथी विशेषज्ञ आचार्य मनीष ने भारत की पहली पेट-यकृत-प्लीहा शुद्धि किट लॉन्च की। लखनऊ में सफल शुरुआत के बाद अब मेरठ से इसका देशव्यापी विस्तार किया गया है।
आचार्य मनीष ने कहा कि आयुर्वेद का मूल मंत्र है रोग का उपचार जड़ से करना। जब शरीर की नाड़ियां शुद्ध और मजबूत होती हैं तो बीमारी अपने आप पीछे हटने लगती है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक डिटॉक्सिफिकेशन केवल एक विकल्प नहीं बल्कि यह उपचार की पहली क्लीनिकल सीढ़ी है। इसे जीवनशैली में अपनाने से लंबे समय तक स्वस्थ और रोगमुक्त रहा जा सकता है। कोविड काल के दौरान आयुर्वेद की भूमिका इम्यूनिटी बढ़ाने में साबित हुई थी और इसे आयुष मंत्रालय ने भी मान्यता दी थी।
पेट-यकृत-प्लीहा शुद्धि किट से मिलेगा दीर्घकालिक स्वास्थ्य लाभ
कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों ने आचार्य मनीष की देखरेख में राहत पाई है। एक मरीज ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें डायलिसिस का विकल्प बताया था, लेकिन HIIMS में आयुर्वेदिक इलाज के बाद उनकी स्थिति में इतना सुधार हुआ कि डायलिसिस की जरूरत ही नहीं पड़ी।
आचार्य मनीष पिछले दो दशकों से स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत हैं और उनकी संस्थाएं जीना सीखो लाइफकेयर लिमिटेड, शुद्धि क्लीनिक्स और HIIMS अस्पताल देशभर में 125 से अधिक अस्पतालों और क्लीनिक्स के माध्यम से लाखों लोगों तक आयुर्वेदिक उपचार पहुंचा रही हैं। उनके नेटवर्क से जुड़े 900 से ज्यादा चिकित्सा विशेषज्ञ वर्तमान में सेवा दे रहे हैं।
जीना सीखो लाइफकेयर लिमिटेड द्वारा वर्षों के शोध और क्लीनिकल परीक्षण के बाद तैयार की गई यह पेट-यकृत-प्लीहा शुद्धि किट पेट, यकृत और प्लीहा की शुद्धि एवं मजबूती पर केंद्रित है। इसमें कुटकी, कालमेघ, हरितकी, गिलोय, आंवला और भूम्यामला जैसी जड़ी-बूटियों का उपयोग किया गया है जो पाचन सुधार, लीवर सुरक्षा और इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर मानी जाती हैं। इस किट को आयुष मंत्रालय से मंजूरी भी प्राप्त है।
यह किट न केवल बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए लाभकारी है, बल्कि स्वस्थ लोगों को भी लंबे समय तक स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रखने में मददगार है। इसे जीना सीखो स्टोर (www.store.jeenasikho.com
), अमेजन, फ्लिपकार्ट, टाटा 1mg और देशभर की प्रमुख फार्मेसियों से खरीदा जा सकता है।
