- मिस्टर एंड मिस फ्रेशर का खिताब निशांत और श्रेया ने जीता
मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रोफेशनल कोर्स के सीनियर छात्रों ने जूनियर्स के स्वागत में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित की। फ्रेशर पार्टी “नव्यम-2021” में सभी स्टूडेंटस ने अपने टैलेंट का परिचय दिया।
इस दौरान स्टूडेंटस ने विभिन्न् प्रस्तुतिया देकर सभी का मन मोह लिया। फ्रेशर पार्टी का शुभांरभ कॉलेज के चैयरमेन विष्णु शरण, वाइस चैयरमैन पुनीत अग्रवाल, प्रिसिंपल डॉ हिमांशु शर्मा, डॉ नीरजकांत शर्मा ने मां सरस्वती क समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। जूनियर छात्रों ने परिचय, टैलेंटेड और प्रश्नोत्तरी राउंड में अपनी प्रतिभा की छंटा जमकर बिखेरी।
जूनियर्स जब वाॅक करने रैम्प पर उतरे तो बाॅलीवुड के प्रोफेशनल्स माॅडल्स भी मात खाते दिखे। सीनियर छात्रों ने भी उनके मनोरंजन के लिए भिन्न-भिन्न विधाओं में नृत्य किया और क्षेत्रीय और बाॅलीवुड से लेकर हाॅलीवुड गानों को अपनी आवाज में गाकर उपस्थितजनों का मन मोह लिया। जब ढोल लेकर सीनियर्स स्वागत को पहुंचे तो हाॅल में मौजूद, हर छात्र थिरकने को मजबूर हो गया। ढोल की थाप पर सीनियर्स और जूनियर्स छात्र जमकर नाचे।
जूनियर्स ने सीनियर्स द्वारा दी गई वैलकम पार्टी की तारीफ की। निशांत कुमार शर्मा एवं श्रेया को मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर चुना गया वहीं अक्षित सागवान एवं रूपल को मिस्टर पर्सनालिटी मिस पर्सनालिटी चुना गया। इस अवसर पर अंकित गल्यान, डॉ संदीप कपूर, डॉ रघुवीर सिंह, साक्षी गोयल, ललित कुमार आदि का सहयोग रहा।
एमआईईटी के बीएड विभाग में छह ऑनलाइन कार्यशाला संपन्न
मेरठ। बागपत बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बीएड विभाग में आर्ट एंड एसथेटिक्स पाठ्यक्रम के अंतर्गत चल रही, छह दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस कार्यशाला का आयोजन पिडीलाइट इंडस्ट्री लिमिटेड से आई प्रशिक्षक गीतू शर्मा के नेतृत्व में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य डॉ सचिन कौशिक ने किया। इस अवधि के दौरान छात्र-छात्राओं ने हस्तशिल्प से संबंधित विभिन्न क्रियाओं जैसे टरटॉयज मेकिंग, गणेश मेकिंग, बॉटल आर्ट, पच्चीकारी वर्क, मिनिएचर हाउस, एपन आर्ट, बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस कार्यशाला को सफल बनाने में कार्यशाला समन्वयक अल्पना शर्मा एवं विभाग के सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग रहा।