- पिछले कार्यकाल के छूटे कार्य जल्द होगेँ पूरे- साँसद मेनका गांधी
- माफियाराज का खात्मा और विकास ही मेरा लक्ष्य-मेनका गांधी
- कार्यक्रम में दो दर्जन नागरिकगण भाजपा मे शामिल हुए
करौदी कला में आयोजित जनसभा को संबोधित करते साँसद मेनका गांधी ने कहा कि उनका दूसरा कार्यकाल सुल्तानपुर जनता के हित में ऐतिहासिक होगा। श्रीमती गांधी ने कहा कि क्षेत्रवासियों ने जिस तरह मुझे पिछले चुनाव में मतदान किया था, इस वर्ष उससे दुगुने उत्साह से मुझे चुनकर दोबारा सँसद भेजे जिससे मै आप सबकी सेवा कर सकूं। सांसद श्रीमती गांधी ने कहा कि जनहित के कार्यों के लिए वह सदैव तत्पर रहेगी। इस अवसर पर विधायक राजेश गौतम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा भाजपा की सरकार बनने पर समाज व राष्ट्र हित में कार्य होता है। विधायक श्री गौतम ने कहा कि क्षेत्र की जनता लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी तथा ऐतिहासिक मतों से साँसद को जिताकर लोकसभा भेजेगी। कादीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर श्रवण मिश्र ने भी सांसद श्रीमती गांधी को ऐतिहासिक मतों से जिताने की अपील किया। कार्यक्रम का संचालन प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्र ने किया। मँडल अध्यक्ष विक्की वर्मा ने साँसद श्रीमती गांधी को राम मन्दिर का प्रतिमा प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर कादीपुर चेयरमैन आनंद जायसवाल, आनंद द्विवेदी, साँसद प्रतिनिधि रँजीत सिँह, सीताराम निषाद क्षेत्रवासियों समेत, भाजपा कार्यकर्ता, प्रधानगण, बीडीसी गण व काफी सँख्या मेँ महिलाएं उपस्थित रही।