आज कल की भागमभाग जिंदगी में हर किसी के लिए हंसना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसकी वजह से हमारा मन प्रसन्न रहता है और घर में खुशहाली रहती है। अगर घर में खुशहाली रहती है, तो परिवार के सदस्य तनावमुक्त रहते हैं। इसलिए हम सभी को घर में बैठकर हंसी-मजाक करना चाहिए। इसके साथ ही नियमित रूप से जोर-जोर से हंसना चाहिए। हंसने से हमारी इम्यूनिटी मजबूत होती है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक सकते। तो चलिए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर…
एक आदमी अपने बेटे के लिए एक रोबोट लाया
जो झूठ बोलने पर थप्पड़ मारता था।
बेटा: पापा आज मै स्कूल नही जाऊंगा, मेरे पेट में दर्द है।
(बेटे को पड़ी सट्टाक…)
पापा: देखा तूने झूठ बोला इसलिए तुझे सजा मिली, मै जब
तेरे जितना था तो मै कभी झूठ नही बोलता था।
(पापा को भी पड़ी सट्टाक…)
पत्नी: ( हंसते हुए बोली) आप ही का बेटा है
(मम्मी को भी पड़ी सट्टाक…)
चारों ओर सन्नाटा…
________________________________________
एक लड़की साधु के पास गई और
बोली: महाराज, आपने एक प्रवचन में कहा था
कि, अहंकार करना सबसे बड़ा पाप है।
पर जब मैं शीशा देखती हूं तो सोचती हूं कि
मैं कितनी सुंदर हूं। तो मुझे बहुत अहंकार हो
जाता है। मैं क्या करूँ…?
साधु ने कहा: बच्चा, यह अहंकार नही गलतफहमी है,
और गलतफहमी होना कोई पाप नही। वो तो भोलापन है…
________________________________________
तीन चीजें इंसान को कभी खुश नही रख सकती।
कार
मोबाइल
और बीवी।
क्योंकि अक्सर इनके लेटेस्ट मॉडल दूसरों के पास होते है।
________________________________________
दो मच्छर स्टडी कर रहे थे।
पहला मच्छर: मैं तो आगे डॉक्टर बनूँगा।
दूसरा मच्छर: मैं तो आगे चलकर इंजीनियर बनूँगा।
इतने में आंटी ने मॉर्टिन जला दिया।
दोनों मच्छर बोले- बुढ़िया ने सारा करियर खराब कर दिया।
________________________________________
डॉक्टर एक मरीज का ऑपरेशन करते हुए कहता है…
डॉक्टर: मैं आपको गारंटी देता हूं कि ऑपरेशन के बाद
आप घर चलकर जाओगे।
मरीज: मतलब मेरे पास रिक्शे के भी पैसे नही बचेंगे…।