IMG 20240804 WA0002 2

प्रेमिका ने अंधे प्रेमी से कहा काश तुम देख सकते.. प्रेमी ने दिया ऐसा जवाब.. सुनकर हो जाओगे लोटपोट

0 minutes, 3 seconds Read

सेहतमंद रहने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन आप हंसकर भी स्वस्थ रह सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है। आप किसी समय भी हंस सकते हैं, क्योंकि हंसने के लिए किसी खास मौके और जगह की जरूरत नहीं होती है। इंसान को हंसाने में जोक्स और चुटकुले काफी सहायता करते हैं। इसीलिए हम आपने के लिए मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

पत्नी- मैं हमेशा के लिए घर छोड़ कर जा रही हूं।
पति- मैं भी बंगाली बाबा के पास जा रहा हूं
पत्नी- मुझे मागने के लिए…
पति- नहीं, ये बताने के लिए की कृपा आनी शुरू हो गयी है…


गर्लफ्रेंड (अपने अंधे ब्वॉयफ्रेंड से) – काश तुम देख सकते कि
मैं कितनी खूबसूरत हूं…!
अंधा प्रेमी- रहने दे! इतनी खूबसूरत होती,
तो क्या आंख वाले तुझे मेरे लिए छोड़ देते.
..
अंधा हूं, पागल नहीं…!


पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई…
पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया!
लेकिन वो मरी नहीं बल्कि बीमार पड़ गई…
पति गुस्से से बोला – 100 बार कहा है कि चीजें देख कर खरीदा करो,
अब पैसे भी गए और काम भी नहीं हुआ…!!!


मास्टर जी- भैंस पूछ क्यों हिलाती है…?
छात्र- क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती
कि भैंस को हिला सके…!


मरीज- डॉक्टर साहब, मैं बहुत खुश हूं।
चैन की नींद सोता हूं, कोई टेंशन नहीं है।
हर काम में दिल भी लगता है, लेकिन ऐसा क्यों है?
डॉक्टर- मैं तुम्हारी बीमारी समझ गया हूं। तुम्हें विटामिन’शी’ की जरूरत है।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com