वसंत कुंज स्थित संतुष्टि एपार्टमेंट में धूम-धाम से मनाई गई हरियाली तीज
वसंत कुंज स्थित संतुष्टि एपार्टमेंट में धूम-धाम से मनाई गई हरियाली तीज

वसंत कुंज स्थित संतुष्टि एपार्टमेंट में धूम-धाम से मनाई गई हरियाली तीज

0 minutes, 2 seconds Read

हरियाली तीज का व्रत रखने से बनतें हैं शादी के योग

नईदिल्ली। सभी त्योहारों की अपनी परंपरा होती है जिससे संबंधित जन-समुदाय इनमें एक साथ भाग लेता है। इसी परम्परा के अनुसार तीज का त्योहार भी पूरे देश में मनाया जाता है। तीज त्योहार में लड़कियां और महिलाएं व्रत रखती हैऔर सोलह श्रृंगार करती हैं। ऐसा ही कुछ जोश -खरोश नई दिल्ली के वसंत कुंज के संतुष्टि अपार्टमेंट्स की महिलाओं में दिखा जब अपार्टमेंट के निवासियों द्वारा ‘झूलों का त्यौहार’ – हरियाली तीज पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास से मनाया गया।

इस अवसर पर संतुष्टि अपार्टमेंट्स की महिलाओं द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण थे – तीज क्वीन कॉन्टेस्ट, लकी ड्रा, तंबोला, ग्रुप डांस कंपटीशन, सोलो डांस कंपटीशन मेहंदी, रैंप वॉक आदि। संतुष्टि की महिलाओं ने उपरोक्त कार्यक्रमों में पूरे जोशो खरोश से भाग लिया। शाम 6:00 बजे कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरित किए गए। संतुष्टि अपार्टमेंट की प्रेसिडेंट श्रीमती स्नेह लता राठी जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस कार्यक्रम को आगे भी मनाने का सुझाव देते हुए कही कि हिंदू पंचांग के अनुसार यह त्योहार सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। इसे हरियाली तीज या श्रावणी तीज भी कहते हैं।

हरियाली तीज का त्यौहार बड़ी हीं धूम धाम से मनाया जाता है। तीज के दिन ही देवों के देव महादेव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया।माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए 107 जन्मों तक तप किया था।भगवान भोलेनाथ माता पार्वती के कठिन तप से प्रसन्न हुए, उन्होंने 108 वें जन्म के पश्चात पार्वती जी से विवाह रचाया।यही कारण है कि हरियाली तीज का दिन सुहागिनों और कुंवारी कन्याओं के लिए बहुत खास होता है।

इस व्रत को करने से स्त्रियों को मनोवांछित फल मिलतेंहैऐसे पौराणिक कथाओं के अनुसार अगर किसी लड़की की शादी में देरी हो रही है तो उसे हरियाली तीज का व्रत जरूर करना चाहिए।ऐसा माना जाता है कि हरियाली तीज का व्रत करने से जल्द विवाह के योग बनते हैं. अगर किसी लड़की की शादी में बार-बार मुश्किलें आ रही हैं या बात बनते-बनते बिगड़ जाती है तो हरियाली तीज के दिन विधि-विधान के साथ मां गौरी की पूजा अर्चना करें।

हरियाली तीज के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके व्रत और पूजा करती हैं। मौके पर ॠचा सिंह, स्मृति सिन्हा,अनिता राज शर्मा, दाहिल्या, छवि रस्तोगी, स्वाति, निरूपम शर्मा, और नमिता प्रकाश सहित तीजव्रती महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के समापन शाम 7:00 बजे जलपान के साथ किया गया।

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com