Village Banger Khurd का युवक ट्रेन से कटा, मौत
Village Banger Khurd का युवक ट्रेन से कटा, मौत

Village Banger Khurd का युवक ट्रेन से कटा, मौत

0 minutes, 7 seconds Read
  • सुल्तानपुर, ई-रेडियो इंडिया

जनपद के कादीपुर तहसील क्षेत्र के Village Banger Khurd निवासी सुभाष केवट पुत्र रामआसरे ने ढकवा के निकट स्थित नीमा गोपालपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मौत को गले लगा लिया।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सुभाष शायद किसी घरेलू समस्या से जूझ रहा था और सोमवार 6 सितंबर की सुबह उसने अपनी जान दे दी। उसके ट्रेन की पटरी पर कटने की खबर सुनते ही परिजनों में हड़कम्प मच गया।

सूत्रों ने बताया कि Village Banger Khurd का रहने वाला सुभाष केवट सुबह जाते हुए कई लोगों को दिखा था लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि वह ट्रेन से कटकर अपनी जान देने जा रहा है। थोड़ी देर बाद ही लोगों को यह सूचना मिल गई कि बांगर के रहने वाले युवक ने पटरी पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।

अगर हम समाधान का हिस्सा नहीं तो हम ही समस्या हैं।

इस तरह के मोटिवेशनल कोट पाने के लिए वेबसाइट को राजना विजिट करें
author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com