- संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
मेरठ। ‘एनवायरमेंट क्लब’ के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर मेरठ की सभी राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों में और स्कूलों में आयोजित कराए गए “क्रिएटिव ऑनलाइन कंपटीशन 2020” के परिणाम घोषित किए गए। कंपटीशन की इंचार्ज आशी जैन ने बताया कि प्रतियोगिता 4 श्रेणी में कराई गई थी – 1.पोस्टर, 2. स्वरचित कविता, 3. नारा लेखन, 4. निबंध लेखन और बताया कि मेरठ के स्कूलों में अन्य स्कूलों के साथ साथ मुख्य रूप से वर्धमान एकेडमी, रेलवे रोड़ स्कूल और नोबल पब्लिक स्कूल, गढ़ रोड के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।
मेरठ की राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों में पोस्टर श्रेणी में प्रथम स्थान अक्षिता (शालिग्राम कॉलेज, रासना), द्वितीय विशाखा पुंडीर (मेरठ कॉलेज), तृतीय स्थान वैशाली नंगोलवाल (मेरठ कॉलेज) ने पाया। स्वरचित कविता लेखन में प्रथम स्थान आकांक्षा यादव (आरजी पी जी कॉलेज), द्वितीय स्वाति सहारन (शालिग्राम कॉलेज, रासना), तृतीय आयुषी पाल (एम आई टी कॉलेज) ने पाया।
आशी ने बताया कि चारों श्रेणियों के अलग-अलग विषय रहे जैसे जैव विविधता संरक्षण, जल बचाओ, जलवायु परिवर्तन, बढ़ते वैश्विक तापमान से कैसे निपटें ? आदि सभी प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और स्कूल व राष्ट्रीय सेवा योजना के कुल 500 प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन ‘गूगल फॉर्म’ के द्वारा क्लब को प्राप्त हुए।
क्लब संस्थापक/ अध्यक्ष- सावन कन्नौजिया ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं एवं सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद एवं आगे भी इसी प्रकार प्रतिभाग करने को प्रेरित किया। नोबल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ मनोज त्यागी ने, वर्धमान एकेडमी के प्रधानाचार्य जी.पी सिन्हा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला नोडल अधिकारी पंकज शर्मा जी ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और एनवायरमेंट क्लब का धन्यवाद किया।