बसपा सुप्रीमो मायावती की मांग, शहीदों के परिजनों को नौकरी दें सरकारें

Why Mayawati has the least chance of becoming prime minister
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा)की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चीन के साथ झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें शहीदों के परिजनों को 3 माह के भीतर ही सभी मदद व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी जरूर दें।
मायावती ने ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि “पीएम का यह कहना कि ‘वे मारते-मारते मरे हैं’, उनकी वीरता व शहादत को पूरे देश की ओर से भावभीनी श्रद्घांजलि है, लेकिन यह काफी नहीं है। अब केन्द्र व राज्य सरकारों का खास दायित्व बनता है कि वे उनके परिवारों को 3 माह के भीतर ही सभी मदद व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी जरूर दे।

उन्होंने आगे लिखा कि “देश की आन, बान व शान के लिए चीनी सेना के साथ संघर्ष में अपने प्राण की आहुति देने वाले 20 वीर सैनिकों के घरों में मातम के ²श्य काफी हृदयविदारक। जवानों ने अपना कर्तव्य ऐसा निभाया है जिस पर परिवार व देश को गर्व है। उन्हें श्रद्घा-सुमन अर्पित। पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ है।

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com
About editor 1200 Articles
पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।