उत्तर फिलीपींस में 7.3 तीव्रता का आया भूकंप

मनीला , उत्तर फिलीपींस के अबरा प्रांत में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये है। फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान ने यह जानकारी दी।
संस्थान ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 0843 बजे आये भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.3 मापी गई है।

उन्होंने बताया कि भूकंप का केन्द्र लुजोन के मुख्य द्वीप पर लगंगिलंग शहर से करीब दो किमी उत्तर पूर्व में 25 किमी की गहराई में स्थित था। उन्होंने बताया कि मेट्रो मनीला सहित आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है।संस्थान ने बताया कि टेक्टोनिक्स प्रक्रिया के कारण भूकंप के और झटके महसूस किये जायेंगे और इससे नुकसान हो सकता है।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

5,260फैंसलाइक करें
488फॉलोवरफॉलो करें
1,236फॉलोवरफॉलो करें
15,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Must Read

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com