बिजनौर,उत्तर प्रदेश के बिजनौर बैराज पर मंगलवार शाम को एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। अंदेशा है कि यह शव करीब 15 दिन पहले गंगा में डूबे एक युवक का है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर मौके पर बुलाया।
परिजनों में दुख का माहौल है।जानकारी के अनुसार पता चला कि मंगलवार शाम बिजनौर बैराज पर मिला शव हर्ष गुर्जर निवासी काजीपुर का है। परिजनों ने बुधवार को पहुंचकर कपड़ों के आधार पर शव की शनाख्त हर्ष के रूप में की है। बुधवार को पोस्टमार्टम होने के बाद दोपहर के समय हर्ष का शव गांव काजीपुर में पहुंच गया।
थाना पुलिस के अनुसार मेरठ निवासी कार सवार चार युवक कार समेत गंगा में समा गए थे। सर्च अभियान में मौके पर मिले बैग से युवकों की पहचान पत्रों के अनुसार कार मे सवार पंकज शर्मा (52) पुत्र ओमप्रकाश शर्मा, गुलवीर जैन (40) पुत्र दर्शनलाल जैन, नितिन (25) पुत्र राजेश तीनों निवासी शास्त्रीनगर मेरठ और हर्ष गुर्जर (19) पुत्र संजय निवासी काजीपुर, मेरठ के रूप में हुई थी।