मेरठ। युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और निजी क्षेत्र में संभावनाओं का विस्तार करने के उद्देश्य से मेरठ में एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ ने जानकारी दी कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ एवं विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम के संयुक्त तत्वाधान में 30 अगस्त 2025 को विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम मेरठ में वृहद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में निजी क्षेत्र की लगभग 60 प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी, जिनमें आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, एनआईआईटी लिमिटेड, आरव इन्डोसोफ्ट, ऐडिको, जीनियस कंसलटेंट, सीवाई फ्यूचर, सीआईईएल, मैनपावर, एचडीबी, हिताची, टीमलीस, द जॉब हाय, भगवती प्रोडक्शन, नवा भारत फर्टिलाईजर लिमिटेड, जेएमएस इंटरप्राईजेस, सारू कॉपर लिमिटेड, एलआईसी मेरठ, युवाशक्ति फाउंडेशन, जेपी वीएमजी एमकेटी प्रा0 लि0, द ब्लू हेवन, होली हर्ब्स, एसआईएसएस मेरठ, भारत फाईनेन्शियल लिमिटेड, एसबीआई लाईफ, एबीएम फिनटेक, पीएनबी मेटलाईफ, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस, एल एंड टी, द्वारकापति सोलर, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स, हैडलाइन डिजिटल फ्यूचर कंट्रोल प्रा0 लि0, ओरबैल इलेक्ट्रॉनिक इंडिया प्रा0 लि0, एकेएस जॉब प्लेसमेंट, सिस्का इलेक्ट्रिकल, न्यू जीवन दीप इंटरप्राईजेस और वंडर वर्क्स प्रा0 लि0 प्रमुख रूप से शामिल हैं।
रोजगार मेले में बी.टेक, बी.बी.ए., एम.बी.ए., बी.कॉम, एम.कॉम, बी.ए., एम.ए., बी.एस.सी., एम.एस.सी., बी.सी.ए., एम.सी.ए., हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और आई.टी.आई. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए अवसर उपलब्ध रहेंगे। मेले में 2000 से 3000 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की संभावना है। इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीयन कर अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार कंपनी का चयन कर ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है। जिन अभ्यर्थियों का पंजीयन पोर्टल पर नहीं है, उनका पंजीकरण मौके पर ही कराया जाएगा और उन्हें भी रोजगार मेले में प्रतिभाग का अवसर दिया जाएगा।
सहायक निदेशक ने यह भी स्पष्ट किया कि रोजगार मेले से संबंधित संपूर्ण चयन व साक्षात्कार प्रक्रिया निःशुल्क होगी। इसके अतिरिक्त प्रतिभागी अभ्यर्थियों को शिक्षण, प्रशिक्षण, कैरियर मार्गदर्शन, रोजगार और स्वरोजगार से जुड़े अनेक अवसरों से परिचित कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश और वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार संगम पोर्टल का विकास कराया गया है। इस पोर्टल पर बेरोजगार युवाओं के लिए कैम्पस प्लेसमेंट, डायरेक्ट हायरिंग, ऑनलाइन काउन्सिलिंग और लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम जैसी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। विभाग का प्रयास है कि रोजगार मेले जैसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को रोजगार की नई संभावनाओं से जोड़कर उनका भविष्य संवारने का मार्ग प्रशस्त किया जाए।
📰 निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए आपका सहयोग अपेक्षित है!
आपके द्वारा दिये गये सहयोग का 40 प्रतिशत पैसा ‘अन्न सेवा’ कार्यक्रम के तहत असहायों के भोजन में खर्च किया जाता है।
स्वतंत्र पत्रकारिता आपके साहस और सहयोग से ही ज़िंदा रह सकती है 🖋️
क्या आपने कभी सोचा है कि अगर निष्पक्ष पत्रकारिता की आवाज़ ख़ामोश हो गई तो सच कौन बताएगा? आज सच बोलना एक जोखिम है, सच दिखाना एक संघर्ष है… लेकिन यह संघर्ष अकेले हमारा नहीं, यह आप जैसे जागरूक नागरिकों की साझा ज़िम्मेदारी है।
🙏 आपका छोटा सा सहयोग बन सकता है सत्य की सबसे बड़ी ढाल
- जब मीडिया बिक जाती है — सत्ता हावी हो जाती है।
- जब पत्रकार डरते हैं — आम जनता की आवाज़ दब जाती है।
- जब सच रुकता है — लोकतंत्र कमजोर होता है।
स्वतंत्र पत्रकारिता कोई व्यवसाय नहीं, यह जनता की रक्षा का अंतिम किला है। और इस किले को मज़बूत करने के लिए हमें आपकी आवश्यकता है।
📢 आप दान नहीं दे रहे… आप सत्य, न्याय और लोकतंत्र की रक्षा कर रहे हैं
आपका हर योगदान:
✅ दबे-कुचले की आवाज़ बनेगा
✅ भ्रष्टाचार के खिलाफ सबूत जुटाने में मदद करेगा
✅ आम लोगों के हक़ के लिए लड़ाई को ताकत देगा
✅ उन पत्रकारों का सहारा बनेगा जो बिना किसी दबाव के सिर्फ़ सच बोलना चाहते हैं
🌟 आज ही संकल्प लें:
“मैं सत्य के इस दीप को बुझने नहीं दूंगा।” आपका सहयोग केवल राशि नहीं, विश्वास और साहस का प्रतीक होगा।
👉 जहां डर खत्म होता है, वहीं से स्वतंत्र पत्रकारिता शुरू होती है… और आपकी सहायता वह पहली रोशनी बन सकती है।
🙏 दान करें — ताकि कल जब आपके बच्चों से पूछा जाए कि “सच किसने बचाया?” तो आप गर्व से कह सकें — “मैंने।”
📞 सीधे संपर्क करें:
- फोन: +91-9808899381
- ईमेल: eradioindia@gmail.com
💳 ऑनलाइन योगदान दें:
आप हमारी मेहनत और पत्रकारिता को ऑनलाइन दान के माध्यम से भी सहयोग कर सकते हैं।

हर योगदान—चाहे छोटा हो या बड़ा—महत्वपूर्ण है।
आपका सहयोग हमारी स्वतंत्रता और निष्पक्षता को मजबूत बनाता है। ✨
आइए मिलकर पत्रकारिता को जनता की सच्ची आवाज़ बनाएं! 💪
Whatsapp your news to 09808899381
हमें यूट्यूब पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें।

ये👇समाचार भी पढ़ें
- कनौजिया युवा शक्ति फेडरेशन के प्रदेश संयोजक उ.प्र.बनाए गए सुरेश कनौजिया
- भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती पर प्रयागराज में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस
- राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए डॉक्टर अमृत कनौजिया
- लेखपाल और ग्राम प्रधान द्वारा चिन्हित किये गए चकपरे को कार्य न होने पर आने जाने की समस्या
- बसंत पंचमी के पावन पर्व पर अखंड रामायण मानस पाठ का आयोजन
- डॉ. एस. पार्थसारथी मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किए गए: प्रो. प्रमोद
Send Your News to WhatsApp number 9808899381
Email: eradioindia@gmail.com, info@eradioindia.com

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com







