maharashtra times jpg

जानें क्या लिखा है आपके आज की राशिफल में

0 minutes, 7 seconds Read

Aaj ka Rashifal 19 april 2021 || Today Horoscope 19 april 2021: आपको रोजाना मिलेगा अपने राशि के अनुसार भविष्यवाणी व सटीक जानकारी… रोजाना की अपडेट पाने के लिए आप www.eradioindia.com को अभी बुकमार्क करें या मोबाइल में एड टू हाम स्क्रीन करें-

मेष: व्यापार को आगे बढ़ाने में जीवनसाथी की मदद मिल सकती है, इससे दाम्पत्य रिश्तों में मधुरता भी बनी रहेगी। आज किसी नए प्रोजेक्ट को पूरा करने में ऑफिस के सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। परिवार में सुखद वातावरण का माहौल रहेगा। प्रोफेसरों के लिए दिन शुभ है। कई दिनों से रुका हुआ पैसा आज आपको मिल सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। माता-पिता आज बच्चों के साथ अच्छा टाइम बिताएंगे।

वृष: क्षणिक क्रोध आपके और दूसरों के लिए ठीक नहीं है. गायन में रुचि रहने वालों को प्रयासों में कमी नहीं करनी चाहिए, बेहतर परिणाम मिल सकते हैं. आप अवकाश में रहते हैं तो ऑफिस के संपर्क में ही रहें. रिकवरी आदि का काम करने वालों को दिन का उपयोग करते हुए प्लानिंग करनी चाहिए. आयुर्वेद से संबंधित दवा का कारोबार करने वालों के लिए दिन मुनाफे से भरा रहेगा. रक्त चाप संयमित रहें इस ओर ध्यान दें।

मिथुन: दांपत्य जीवन में तनावपूर्ण स्थितियां बन सकती हैं  और जीवनसाथी से किसी बात को लेकर  समस्या उत्पन्न हो सकती है। जो लोग प्रेम जीवन में हैं उन्हें भी थोड़ा ध्यान रखना होगा क्योंकि आज उनका प्रिय किसी अलग ही मूड में होगा और उन्हें आपकी बात आसानी से समझ में नहीं आएगी।

कर्क: आज किसी बड़े आदमी की मदद से आपको आपके रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती हैं और आपके सरकारी काम भी पूरे होंगे राजनीतिक लोगों से आपके संबंध बनेंगे और सामाजिक क्षेत्र का दायरा भी बढ़ा हुआ दिखेगा, लेकिन आपको अपने प्रयासों में कमी नहीं करनी है। आपके द्वारा शुरू किए गए कार्यों का भी आज आपको फायदा होगा और आपकी ख्याति का विस्तार होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ हर्षोल्लास में व्यतीत करेंगे।

Aaj ka Rashifal 19 april 2021 || Today Horoscope 19 april 2021: अपने मोबाइल पर रोजाना अपडेट पाने के लिए आप हमें ह्वाट्सएप पर “RASHI” लिखकर 9808899381 पर भेजें

सिंह: यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

कन्या: आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। पारंपरिक रस्में या कोई पावन आयोजन घर पर किया जाना चाहिए। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं।

तुला: आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है।

वृश्चिक: दिन के आगे बढने के साथ चिंता भी बढ़ेगी ǀ लेकिन लक्ष्य प्राप्त करने तक हिम्मत ना छोड़ें ǀहारना या जीतना नही,आपके प्रयास सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं ǀ आपने निरंतर प्रयास किये हैं ,लेकिन अभी इन्हें बनाये रखना होगा ǀसमस्याओं की तह तक जाने की कोशिश करें ताकि इन्हें हमेशा के लिए ख़तम कर सकें ǀआप स्वास्थ्य के लिए अपने शरीर से और कड़ी मेहनत करवा रहे हैं ǀ इसके स्थान पर,आराम की कुछ तकनीकों और सांस से किये जाने वाले व्यायामों का सहारा लें ǀ इससे आपको अपनी वर्तमान समस्या नींद की कमी में भी सुधार दिखाई देगा ǀ

धनु: आप सकारात्मक तरंगों से भरपूर हैं ǀलेकिन इसे औरों के साथ ना बाँटें ,लोग आपकी सलाह का सम्मान नही करेंगे ǀ रचनात्मक उर्जा से भरे होने के बावजूद भी चुपचाप बैठा रहना आपके लिए तनाव का कारण बन सकता है,लेकिन इससे परेशान न हों ǀआपकी पहचान को कोई नुकसान नही होगा,केवल इसमें देरी हो सकती है ǀ ऐसी क्षणिक खुशियों के चक्कर में ना पड़ें जिनकी आपको बाद में काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है ǀ

मकर: आज आप अपने व्यवसाय को उचाईयों पर लाने के लिए अधिक मेहनत करेंगे और नई नई नीतियां बनाएंगे, जिसमें आपको सफलता भी मिलेगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि आज धन उधार देना पड़े, तो सोच समझ कर दें, क्योकि रिश्तों में दरार भी आ सकती है। विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। जीवनसाथी को आज कोई पेट से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसके लिए भागदौड़ व व्यय दोनों अधिक होगा। यदि आपका पारिवारिक संपत्ति से संबंधित कोई मामला कानूनी है, तो आज उसमें आपको जीत मिल सकती है।

कुंभ: प्रेम जीवन में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और रिश्ते को स्थाई रिश्ते में बदलने की योजना बनेगी। धार्मिक कार्य में आपका सहयोग मिलने से आपकी ख्याति बढ़ेगी और नए व्यापार के लिए भी दिन रहेगा। सायंकाल का समय आज आप देव दर्शन के लिए जा सकते हैं। यदि आज कोई वाहन खरीदने का मन बनाया हुआ है, तो उसके लिए समय अनुकूल है। आज आपको अपने पड़ोस में यदि कोई विवाद होता है, तो उसको निपटाने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है।

मीन: आपको आज बहुत सारी चीजों से जुड़े अपने वादों को निभाना है ǀ अपनी सामजिक,वित्तीय तथा निजी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार रहें ǀआपके परिजनों ,दोस्तों और सहकर्मियों ,सभी को आपसे मदद की अपेक्षा रहेगी और आप इस दबाव को सह पाने में बिलकुल समर्थ हैं ǀ आज अपने शब्दों और कामों,दोनों ही तरीको से लोगों की मदद करेंगे ǀआज आपके सभी संदेह दूर हो जायेंगे और आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपको अच्छी सेहत बनाये रखने के लिए क्या करते रहना है।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy
author

Shivani Mangwani

Shivani Mangwani is working as content writer and anchor of eradioindia. She is two year experienced and working for digital journalism.

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com