bgbhbh

Aliganj Dehli Bazar Marg Sultanpur का होगा चौड़ीकरण

author
0 minutes, 6 seconds Read

Aliganj Dehli Bazar Marg Sultanpur का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के आसार बढ़ गए हैं। सांसद मेनका गांधी के पत्र पर पीडब्ल्यूडी ने करीब 25 किमी. लंबे मार्ग के लिए कार्ययोजना तैयार की है। करीब 62 करोड़ का एस्टीमेट स्वीकृति के लिए मुख्य अभियंता को भेजा गया है। मार्ग निर्माण से आवागमन में सहूलियत हो सकेगी।

Isauli Vidhansabha Sultanpur में होाग विकास

जिले के इसौली विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले अलीगंज-देहली मार्ग की स्थिति को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने पत्र लिखा था। पत्र का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग खंड तीन के अधिशाषी अभियंता ने करीब 25 किमी. लंबे मार्ग का एस्टीमेट तैयार करवाया है।

Aliganj Dehli Bazar Marg Sultanpur में करीब 62 करोड़ रुपये के एस्टीमेट की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के लिए उसे मुख्य अभियंता अयोध्या को भेजा है। अधिकारियों के मुताबिक वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के बाद शासन से धनराशि अवमुक्त हो सकेगी।

सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने बताया कि मार्ग के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण के लिए सांसद ने 13 जून को पत्र लिखा था। पत्र पर 17 जुलाई को अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी ने एस्टीमेट की संस्तुति करते हुए मुख्य अभियंता के पास भेजा है।

कहां-कहां होगा फायदा

मार्ग निर्माण होने से अलीगंज, सहाबागंज, देहली बाजार, प्रभात नगर से लेकर धनपतगंज तक आवागमन सीधा और सुगम हो जाएगा। सड़क बनने से आसपास के लोगों को भी आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि एस्टीमेट जल्द स्वीकृत हो जाएगा।

author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com