0521 caina vaara jpg

America: अमेरिका ने जारी किया बयान, कहा- जिम्मेदाराना व्यवहार करे चीन

0 minutes, 0 seconds Read

ई रेडियो इंडिया

अमेरिका में शुक्रवार को एक बयान जारी किया गया है जिसमें अपील गई है कि चीन को ताइवान पर सैन्य, कूटनीतिक और आर्थिक दबाव बनाना बंद कर देना चाहिए। अमेरिका ने कहा कि चीन को ताइवान के साथ अर्थपूर्ण बातचीत करनी चाहिए। आपको बता दें कि हाल ही में जापान में हुई जी7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी चीन से जिम्मेदाराना व्यवहार करने को कहा गया है जिससे वैश्विक शांति बनी रहे।

जी7 की बैठक के बाद साझा बयान में कहा गया कि ताइवान के मुद्दे पर जी7 देशों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। वेदांत पटेल ने कहा कि इस मुद्दे पर अपने सहयोगियों से भी बात की जायेगी जिनमें दक्षिण कोरिया भी एक है। साथ ही हिंद प्रशांत क्षेत्र के अपने सहयोगियों से भी इस बारे में चर्चा करेंगे। उन्होने क कि हम समृद्धि और सुरक्षा मूल्यों को साझा करने में विश्वास करते हैं जिससे ताइवान में शांति और स्थायित्व आ सके।

author

Nisha Pal

निशा पाल पिछले पांच वर्षों से पत्रकारिता कर रही हैं और समाचारों की गहरी परख के साथ एंकरिंग करने की शौकीन हैं। ई-रेडियो इंडिया में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com