Baba Bageshwar Dham Sarkar के पंडित धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ के भिलाई में कथा सुनाने आ रहे हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री भिलाई में लाखों लोगों को हनुमंत कथा सुनाएंगे. यह कार्यक्रम 22 सितंबर से शुरू होकर तीन दिनों तक चलेगा और 24 सितंबर को समाप्त होगा. कार्यक्रम भिलाई के जुबली स्टेडियम में होगा और उम्मीद है कि उनके कार्यक्रम में लाखों लोग शामिल हो सकते हैं. बता दें कि पं. धीरेंद्र शास्त्री दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इससे पहले राजधानी रायपुर में हनुमंत कथा सुना चुके हैं.
बोल बम सेवा एवं कल्याण आयोजन समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि, आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 22 सितम्बर से 24 सितम्बर तक तीन दिनों तक भव्य दिव्य दरबार लगेगा. उन्होंने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ बैठक शुरू कर दी है. इस भव्य आयोजन में शहरवासी शामिल होंगे. सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इसे अपना कार्यक्रम समझें और इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आगे आएं.
गौरतलब है कि इससे पहले Baba Bageshwar Dham Sarkar के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री जनवरी महीने में रायपुर कथा सुनाने आए थे. उनकी कथा रायपुर के गुढ़ियारी हनुमान मंदिर मैदान में 17 से 25 जनवरी तक चली थी. यहां पर कथा के अलावा दो दिन का दिव्य दरबार भी लगा था. बता दें कि इस कथा के पहले दिन राज्य की राज्यपाल अनुसुइया उइके शामिल हुई थी. इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए थे.
कौन हैं पं. धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में हुआ था. गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम में भगवान हनुमान का प्राचीन मंदिर इसी गांव में स्थित है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं और लोग बागेश्वर धाम देश-विदेश से आते हैं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पिता का नाम रामकृपाल गर्ग और माता का नाम सरोज गर्ग है.