Catch 22 Web Series के स्टार्स पहुंचे लखनऊ
Catch 22 Web Series के स्टार्स पहुंचे लखनऊ

Catch 22 Web Series के स्टार्स पहुंचे लखनऊ

0 minutes, 13 seconds Read

Catch 22 Web Series: अवॉर्ड विनिंग लेखक और फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री की आगामी वेब सीरीज कैच- 22 का जब फर्स्ट लुक वायरल हुआ था तथा 3 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा था। स्टार कास्ट ने आज लखनऊ में वेब सीरीज का प्रमोशन किया।

Catch 22 Web Series के निर्देशक ने क्या कहा

प्रेस वार्ता में Catch 22 Web Series के निर्देशक विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि कलाकारों के चयन में इस बात का ध्यान रखा गया की ऐसे लोगों को मौका दिया जाए जो बॉलीवुड में कुछ मुकाम बनाना चाहते हैं इंस्टाग्राम सेंसेशन सानिया शेख जिनके 4 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है उन्होंने बताया की Catch 22 Web Series से वह अपने फिल्मी कैरियर का आगाज करेंगी साउथ इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम शेज तरफदार ने बताया कि इस वेब सीरीज से उन्हें एक ऐसा रोल करने का मौका मिल रहा है जो उन्हें एक कलाकार के तौर पर स्थापित करेगा।

Catch 22 Web Series के कलाकार शालू सिंह और तबीशा ने भी अपने अपने विचारों को रखा। Catch 22 Web Series के कास्टिंग डायरेक्टर है सनी बनी तथा क्रिएटिव डायरेक्टर है शुभम गुप्ता और मैनेजमेंट की बागडोर है कमल के हाथ। फैशन डिजाइनर रोहित श्रीवास्तव इस वेब सीरीज में डिजाइनिंग और स्टाइलिंग करेंगे।

Catch 22 Web Series का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

अवार्ड विनिंग लेखक और फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री की आने वाली Catch 22 वेब सिरीज रिलीज होने से पहले ही दर्शकों के दिल जीत रही है। वेब सीरीज का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही ट्रेंड कर रहा है। इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने फर्स्ट लुक देखा और उसे सराहा।

3 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टाग्राम पर देखा

इतना प्यार पाने से उत्साहित विपिन अग्निहोत्री बताते हैं कि इस वेब सीरीज की खास बात यह है किसमें वीएफएक्स का बहुत ही उम्दा इस्तेमाल किया गया है तथा कहानी भी एकदम नई है। Catch 22 Web Series अप्रैल माह में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। विपिन अग्निहोत्री को पूरी उम्मीद है कि यह वेब सीरीज सफलता के नए आयाम छुएगी और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com