Chhadi Mela Meerut समिति पर अनियमितता का आरोप, समाधि लेने की चेतावनी
Chhadi Mela Meerut समिति पर अनियमितता का आरोप, समाधि लेने की चेतावनी

Chhadi Mela Meerut समिति पर अनियमितता का आरोप, समाधि लेने की चेतावनी

0 minutes, 10 seconds Read

Chhadi Mela Meerut: भैंशाली ग्राउंड मेरठ में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले छड़ी के मेले में वित्तीय अनियमितताओं तथा फर्जी समिति के विरोध में गुरु गोरखनाथ पावन धाम द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया है की अशोक एवं सुरेंद्र निवासी रविंद्रपुरी द्वारा छड़ी भक्तों की सहमति से यह मेला काफी समय से करवाया जाता था लेकिन पिछले वर्ष छड़ी भक्तों को यह पता चला कि मेला को अशोक एवं सुरेंद्र ने किसी अन्य व्यक्ति की मंडली को सौंप दिया है।

Chhadi Mela Meerut समिति के इस कृत्य का पता चलते ही छड़ी भक्तों द्वारा इसका पूर्ण रूप से विरोध किया गया था, इसके फलस्वरूप मौखिक रूप से यह बात तय हो गई थी कि अबकी बार मेला छड़ी भक्त ही लगाएंगे। लेकिन अशोक एवं सुरेंद्र द्वारा एवं उसकी तथाकथित टीम द्वारा मेला लगाने की फिर तैयारी हो रही है।

Chhadi Mela Meerut में जितना भी चंदा आता है उसका आज तक यह फर्जी समिति वाले कोई हिसाब नहीं दे पाए हैं। छड़ी भक्तों ने कई बार इसका विरोध किया है। तथाकथित फर्जी समिति जाहरवीर गोगा जी चौहान समिति के नाम से बताई जाती है। जिसका कोई रजिस्ट्रेशन प्रपत्र आज तक समिति के सदस्यों द्वारा नहीं दिखाया गया है।

Chhadi Mela Meerut समिति के विरोध में शेखर गोरख पंथी के साथ सभी 9 भक्त छड़ी वाले जिलाधिकारी कार्यालय मेरठ पहुंचे और ज्ञापन दिया। बताया गया कि तत्काल अगर जिलाधिकारी कार्यवाही नहीं करते अथवा प्रशासन सुनवाई नहीं करेगा तो 9 भक्त भैंशाली ग्राउंड में समाधि ले लेंगे।

Trinath IndependenceDay
author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com