1 CMS jpg

निरीक्षण पर निकले सीएमएस, खामियों पर बिफरें डाॅ.एससी कौशल

0 minutes, 1 second Read

इमरजेसीं, डायलिसिस, ओपीडी, ओटी के साथ ही परिसर में साफ-सफाई पेयजल व्यवस्था की देखी हकीकत
संबधित को कमियों को अविलंब दूर करने की दी हिदायत

सुलतानपुर। मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एससी कौशल, वरिष्ठ परामर्शदाता डाॅ.एसके गोयल व अस्पताल में साफ-सफाई, विद्युत व पेयजल व्यवस्था देखने वालों के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण करने निकले तो, सबसे पहले डायलिसिस कक्ष पहुंचे, वहा मौजूद कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहाकि मरीजों को किसी भी प्रकार की शिकायत नही होनी चाहिए। उसके बाद इमरजेसीं पहुंचे जहा पर मरीजों के हो रहे इलाज के बारे में ईएमओ व अन्य स्टाफ को सही तरीके से काम करने की हिदायत दी।

बाद में अस्पताल परिसर में लगे पेयजल व्यवस्था को देखने के बाद मौके पर मौजूद कर्मियों को साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया, अस्पताल परिसर के पार्क में लगे फूल-पत्तियों के वृक्षों की कटिंग एवं नये पौधे लगाने तथा हराभरा रखने के लिए समय, समय पर पानी देने के लिए कहा, मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एससी कौशल ने डिजिटल ऐक्सरे कक्ष में हो रहे मरीजों के ऐक्सरे के बारे में जानकारी लिया।

वार्डों में बेवजह पंखे और पानी के इस्तेमाल पर रोक लगाते हुए सभी ओपीडी कक्ष में डाक्टरों के उठने के बाद एसी, पंखे और लाईट बंद करने के निर्देश दिए। सीएमएस ने मरीजों से भी जानने का प्रयास किया कि कही कोई बिचैलिया (दलाल) किस्म के लोग मरीजों से धन उगाही तो नही कर रहे हैं।

उन्होनें डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्ट तौर पर कहाकि मरीजों को अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं का शत-प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें। यदि मुझ तक शिकायतें आती है, तो कार्यवाही निश्चित तौर पर होगी।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com