Mrt 2 2 jpg

गोरखपुर चिड़ियाघर का मेहमान बनेगा शावक

0 minutes, 0 seconds Read

मेरठ। किठौर क्षेत्र के भगवानपुर बांगर गांव के जंगल से मिले मादा तेंदुए के शावक को गोरखपुर चिड़ियाघर भेजने की तैयारी है। इसके लिए लखनऊ से अनुमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
डीएफओ राजेश कुमार ने बुधवार को लखनऊ में आला अफसरों से बात की। फिलहाल लखनऊ और कानपुर चिड़ियाघर के वन्यजीवों से फुल होने के कारण वहां शावक की शिफ्टिंग की संभावनाएं शून्य हो गई हैं। बताया गया कि लायन सफारी इटावा में भी उस तरह की सुविधाएं और व्यवस्थाएं नहीं है। जहां इस शावक को शिफ्ट करने के बाद पाला पोसा जा सके। अब गोरखपुर चिड़ियाघर में ही शावक के शिफ्ट किए जाने की संभावनाएं बढ़ी है। इसके लिए आदेश आने का इंतजार है। मेरठ के वन अफसर शावक को यहां रखकर उसका पालन-पोषण नहीं कर सकते हैं।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com