Ghaziabad: विजयनगर व मधुबन बापूधाम पुलिस को मिली सफलता

पैसा दोगुना करने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाला वांछित ठग गिरफ़्तार

  • फाईज़  अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया

Ghaziabad: एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ हैं। जिसके चलते थाना मधुबन-बापूधाम पुलिस ने रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर धोखाधड़ी के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ़्तार किया हैं। पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम नवनीत सांगवान पुत्र राजेंद्र सागवान निवासी हाल थाना पल्लवपुरम मेरठ बताया हैं।

20210207 205645 1

थाना मधुबन-बापूधाम प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार खारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं, जिसपर आरोप है कि इसने पैसा दोगुना कर देने का लालच देकर लोगों से ठगी की हैं तथा पैसे वापस मांगने पर अभियुक्त गण जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिसके संबंध में थाना कविनगर में मुकदमा दर्ज था और इस मुकदमे की विवेचना थाना मधुबन-बापूधाम द्वारा की जा रही थी। जिसको मद्देनज़र रखते अभियुक्त गण की गिरफ़्तारी चौकी प्रभारी मधुबन-बापूधाम उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह व वरिष्ठ सिपाही इंद्रपाल सिंह द्वारा की गई हैं। पुलिस ने इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके इसको जेल भेज दिया हैं।

चेकिंग के अंतर्गत मादक पदार्थ तस्कर गिरफ़्तार, अवैध चाकू व नशीला पदार्थ बरामद

गाज़ियाबाद। थाना विजयनगर पुलिस ने रविवार सुबह चेकिंग के दौरान पीएनटी चौक के पास से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ़्तार किया हैं। पुलिस को इसके पास से एक अवैध चाकू व 130 ग्राम नशीला पाउडर (अल्प्राजोलम) और नशीली गोलियां (अल्प्राजोलम) भी बरामद हुई हैं।

20210207 210947

पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम संदीप पुत्र जयनारायण निवासी थाना विजयनगर गाज़ियाबाद बताया हैं। थाना विजयनगर प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त गण को चेकिंग के दौरान उस समय गिरफ़्तार कर लिया गया जब वह नशीला पदार्थ की तस्करी हेतु थानाक्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस ने इसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करके इसको जेल भेज दिया हैं।

Newspaper1