IMG 20240126 WA0024 jpg

कविता: हम मोहब्बत वतन से करेंगे

author
0 minutes, 0 seconds Read

ना किसी गुलबदन से करेंगे
ना किसी जानेमन से करेंगे
हम मोहब्बत वतन से करेंगे

उनका दुनिया में कुछ हित नहीं है
राष्ट्र को जो समर्पित नहीं है
वह जगत में कहीं जाकर रह ले
राष्ट्र के बिन सुरक्षित नहीं है

इसकी रक्षा लगन से करेंगे
हम मोहब्बत वतन से करेंगे

फूल में खुशबू रंगत चमन की
जब तलक है सुरक्षा वतन की
इतना अधिकार अब हम न देंगे
चाहे जो भी करें मर्जी मन की

यह उद्घोष रण से करेंगे
हम मोहब्बत वतन से करेंगे

मजहबों ने हमें क्या दिया है
आदमी से ही उल्टा लिया है
आग संसार भर में लगा दी
खून इंसानियत का पिया है

तोबा हम इस चलन से करेंगे
हम मोहब्बत वतन से करेंगे

सांप बच जाए हम से निकलके
अब ना बैठेंगे हम हाथ मलके
प्रांत हो या किसी भी हो दल के
देशद्रोही को रखदें कुचल के

गर्जना घोर घन से करेंगे
हम मोहब्बत वतन से करेंगे

सत्यपाल सत्यम | मेरठ
9897330612

author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com