- मेरठ
- मेरठ में दो हत्याओं से शनिवार को मेरठ थर्रा उठा। सुबह सवा 10 बजे शास्त्रीनगर में पार्षद जुबेर की दो बदमाशों ने पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी। वहीं शाम करीब पांच बजे इंचौली क्षेत्र के चंदौड़ी गांव में बसपा नेता को दोस्त के घर में घुसकर गोलियों से भूना डाला। वारदातों से पुलिस में हड़कंप मच गया।
- एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी विनीत भटनागर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। प्राथमिक जांच में सामने आया कि हत्याएं सुपारी देकर भाड़े के बदमाशों से कराई गई हैं।
हापुड़ रोड स्थित संतोष नर्सिंग होम के पास दो बदमाशों ने पार्षद जुबेर अंसारी (40 वर्ष) पुत्र यामीन निवासी करीमनगर को घेरकर मार डाला। जुबेर प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे। वह एआईएमआईएम पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे।
जुबेर के भाई आलम की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। परिवार ने बताया है कि प्रॉपर्टी के विवाद में जुबेर की हत्या हुई है। प्रॉपर्टी डीलरों के नाम भी परिवार ने एफआईआर में लिखवाए हैं।
पुलिस अभी इस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि शाम पांच बजे इंचौली थाना क्षेत्र के चंदौड़ी गांव में बसपा नेता मनोज चौधरी (50 वर्ष) पुत्र स्व. रतन सिंह को गोलियों से भून डाला। मनोज पड़ोसी हरेंद्र के घर आए हुए थे।
इसी दौरान हथियारों से लैस तीन बदमाश हरेंद्र के घर में घुस गए और मनोज पर ताबड़तोड़ छह गोलियां चला दीं। घटना की जानकारी लगते ही गांव में अफरा तफरी मच गई और हजारों की भीड़ हरेंद्र के घर पर पहुंच गई।
बताया कि यह घटना मुजफ्फरनगर के फीनपुर गांव निवासी अतुल ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर की। अतुल के पिता अमित की 2008 में मुजफ्फरनगर में हत्या हो गई थी। पिता की हत्या के वक्त अतुल छोटा था। उसको अंदेशा था कि मनोज ने रैकी कराकर फीनपुर गांव के युवकों से हत्या कराई थी।
पार्षद जुबेर की हत्या प्रॉपर्टी डीलिंग के विवाद और मनोज चौधरी की हत्या रंजिश में हुई है। दोनों हत्या के मामले में मुकदमे दर्ज कर लिए गए। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में लग गई है। एसओजी की टीम भी लगा दी।