03 7 jpg

मैं काम को लटकाने में नहीं जल्द से जल्द निपटाने में विश्वास रखती हूं: मेनका

0 minutes, 0 seconds Read

सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र दौड़े के तीसरे व अंतिम दिन शास्त्रीनगर आवास पर जनता दरबार लगाकर सैकड़ों लोगों की समस्याओं का निस्तारण कराया।

सांसद श्रीमती गांधी ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों की सुस्त कार्यशैली पर चिंता व्यक्त की है। श्रीमती गांधी ने कहा मैं काम को लटकाने में नहीं निपटाने में विश्वास करती हूं।जो काम 1 दिन 2 दिन या हफ्तों में हो सकता है उसके लिए महिनों लगाने की आखिर क्या आवश्यकता है।

सांसद श्रीमती गांधी ने एक मामले को लटकाने को लेकर शहर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय को फटकार लगाई। सांसद ने सोमवार को जनता दरबार के दौरान लोगों की समस्याओं को निपटाने के लिए कई पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की।उन्होंने अपने प्रतिनिधि रणजीत कुमार को भी हिदायत दी कि आम लोगों की समस्याओं को तेजी से निपटवायें और सरकार की भी यही मंशा है।

मैं सुस्त और लापरवाह अधिकारियों को कतई बर्दाश्त नहीं करती हूं। उन्होंने कहा अगर अधिकारी कर्मचारी समय से काम को करदे तो जनप्रतिनिधियों के यहां सैकड़ों की संख्या में लोग समस्याओं को लेकर ना पहुंचे।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com