AP07 19 2023 000076B jpg

जापान बोला, उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

0 minutes, 0 seconds Read

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग लगातार मिसाइल परीक्षण का रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल दागने का मामला सामने आया है। इस बात का दावा जापान ने किया है। जापान के पीएम कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है।’ वहीं दूसरी ओर, रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने मंगलवार को अपनी सेना के हवाले से खबर दी कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट के पास समुद्र में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी।

इससे पहले उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते दो बार मिसाइल लॉन्च की थी। एक बीते शनिवार और एक बीते बुधवार को। शनिवार सुबह क्रूज मिसाइल लॉन्च पर दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य प्रमुख ने कहा कि उत्तर कोरिया की तरफ से सुबह करीब चार बजे चीन और कोरियाई प्रायद्वीप के बीच यलो सी में 4 क्रूज मिसाइलें दागी गईं।

जापान ने कराया था विरोध दर्ज
पिछले हफ्ते बुधवार को मिसाइल लॉन्च पर जापान ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने तड़के पूर्व की ओर दो बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की। इसके बाद जापान ने विरोध दर्ज कराया था। जापान ने राजनयिक चैनलों के माध्यम से मिसाइल प्रक्षेपण के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया था।

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com