Jila Adhiwaqta Sangh Begusarai: वशिष्ठ बनें अध्यक्ष प्रमोद महासचिव मनोनीत
Jila Adhiwaqta Sangh Begusarai: वशिष्ठ बनें अध्यक्ष प्रमोद महासचिव मनोनीत

Jila Adhiwaqta Sangh Begusarai: वशिष्ठ बनें अध्यक्ष प्रमोद महासचिव मनोनीत

author
0 minutes, 6 seconds Read
  • राकेश यादव, बछवाड़ा/बेगूसराय

Jila Adhiwaqta Sangh Begusarai (जिला अधिवक्ता संघ बेगूसराय) की नई कमेटी का गठन बिहार स्टेट बार काउंसिल के द्वारा किया है। बिहार राज्य बार काउंसिल नें पत्रांक 1052/21 जारी करते हुए इसकी औपचारिक रूप से घोषणा भी कर दी है। तेरह सदस्यीय नई कमेटी में अधिवक्ता वशिष्ठ कुमार अम्बष्ठ को संघ का अध्यक्ष बनाया, जबकि प्रमोद कुमार को संघ का महासचिव बनाया गया है।

नई कमेटी में उपाध्यक्ष के पद पर दो सदस्यों क्रमशः अभय शंकर पोद्दार एवं पंकज कुमार झा को मनोनीत किया गया है। वहीं श्री नीरज व चंद्रमौली सिंह को जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है। निशा कुमारी एवं मधुसूदन कुमार को असिस्टेंट सेक्रेटरी बनाया गया। कमेटी में अशोक झा को संघ का कोषाध्यक्ष के पदभार को सुशोभित करेंगे।

साथ ही साथ Jila Adhiwaqta Sangh Begusarai के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चार सदस्यों को नामित किया गया जिसमें चंद्र मोहन कुमार, राम बच्चन सिंह, टुनटुन पासवान, प्रिंस राहुल को रखा गया है। उल्लेखनीय है कि संघ में पुर्व कार्य करने वाले अध्यक्ष एवं महासचिव एवं पूरी कार्यकारिणी को बिहार बार काउंसिल के द्वारा निरस्त कर दिया गया है।

Jila Adhiwaqta Sangh Begusarai की नव गठित कमेटी के सभी सदस्यों को पुर्व विधायक अवधेश कुमार राय, राजद युवा नेता रूपेश कुमार छोटू, डा के के राय, सीपीआई के अंचल मंत्री भुषण सिंह, सहायक अंचल मंत्री प्यारे दास, मुखिया राजेश शर्मा आदि नें बधाई दी है।

https://eradioindia.com/pagination-and-demo-pdf-of-newspaper-for-free/
author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com