KAnagana Ranaut Actress
Kanagana Ranaut Actress

कंगना फिर कोर्ट की शरण में

0 minutes, 3 seconds Read
  • मनोरंजन डेस्क || ई-रेडियो इंडिया

कंगना रनोत एक बार फिर बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गई हैं। इस बार मामला पासपोर्ट के रीन्यूअल का है। दरअसल कंगना के नाम बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज है, जिसमें उनके नफरत भरे ट्वीट और देशद्रोह को आधार बनाया गया था। अब उन्हें एक फिल्म की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट जाना है, लेकिन पासपोर्ट विभाग ने इसी एफआईआर के कारण उनके पासपोर्ट को रीन्यू करने पर आपत्ति जाहिर की है।

सितंबर में एक्सपायर हो जाएगा कंगना का पासपोर्टः कंगना ने कोर्ट को दिए अपने आवेदन में कहा है कि वे एक एक्ट्रेस हैं और इसलिए प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते उन्हें देश-विदेश की कई लोकेशन पर ट्रेवल करना पड़ता है। कंगना ने कहा वे एक फिल्म में लीड एक्ट्रेस हैं और उन्हें अगस्त तक बुडापेस्ट में ट्रेवल करना है।

कंगना ने बताया कि उनके पासपोर्ट की डेट सितंबर 2021 में एक्सपायर हो रही है। उन्होंने पासपोर्ट अथॉरिटी को इसे फिर से जारी करने का आवेदन दिया था। लेकिन एफआईआर के कारण ऐसा करने से मना कर दिया है। इसलिए उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की है।

कंगना ने कहा प्रोडक्शन हाउस ने शूटिंग लोकेशन बुक करने में बहुत पैसा लगाया है। जहां उन्हें एक्ट्रेस के तौर पर शामिल होना है। इसलिए यह बेहद जरूरी हो गय है कि उनका पासपोर्ट री-न्यू हो जाए। कंगना ने मांग की है कि मजिस्ट्रेट का आदेश और एफआईआर, कंगना के नाम पर पासपोर्ट जारी करने के अधिकार से समझौता नहीं करे। उनकी याचिका की सुनवाई जस्टिस पीबी वराले और एसपी तावड़े की बेंच करेगी।

अक्टूबर 2020 में दर्ज हुई थी शिकायत

गौरतलब है कि कंगना और रंगोली के खिलाफ 17 अक्टूबर को बांद्रा पुलिस ने मुन्नावराली सैय्यद की शिकायत पर आईपीसी की धारा 153ए (विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 124ए (देशद्रोह) और 34 (साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है। बाद में कंगना ने पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने और मजिस्ट्रेट के आदेश को रद्द करने की मांग की थी।

डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति करें और भी मजबूत-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
eServiceMantraLogo copy

Acomplete Solution of your problem

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com