karatakaya 2 1658348299

ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार ‘कार्तिकेय 2’

0 minutes, 5 seconds Read

मुंबई। साउथ सिनेमा की छोटे बजट की फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। यह फिल्म ऐसे समय सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जब दर्शकों के बीच आमिर खान अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार ‘रक्षा बंधन’ लेकर आए थे लेकिन ‘कार्तिकेय 2’ ने दोनों अभिनेताओं की बिग बजट फिल्म को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, अब यह फिल्म ओटीटी पर आने के लिए पूरी तैयार है।

आइए आपको बताते हैं कि आप यह फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकते हैं। दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने बताया है कि ‘कार्तिकेय 2’ तमिल और तेलुगू के साथ हिंदी भाषा में जी 5 पर स्ट्रीम होगी। जी5 के सब्सक्राइबर्स इस शानदार फिल्म को 5 अक्तूबर से आसानी से देख सकते हैं। ‘कार्तिकेय 2’ के निर्देशक चंदू मोंडेती का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘कार्तिकेय 2’ के शानदार प्रदर्शन से मैं काफी खुश था। जी5 पर तीन भाषाओं में प्रीमियर के साथ, हम इस फिल्म को देश के हर कोने में ले जा रहे हैं और मुझे यकीन है कि OTT पर इस फिल्म का प्रदर्शन ब्लॉकबस्टर होगा।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल
30 करोड़ के बजट में बनी ‘कार्तिकेय 2’ में निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन लीड रोल में नजर आए थे। वहीं, फिल्म में अनुपम खेर ने कैमियो किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। तेलुगू भाषा में बनी इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया गया था और यहां भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। निखिल सिद्धार्थ की यह फिल्म लगभग 86 करोड़ के कलेक्शन के साथ सुपरहिट साबित हुई है।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com