09 uphmathura 01 jpg

किसान सम्मान निधिः मथुरा में 4860 अपात्र किसानों से वसूले जाएंगे 3.5 करोड़

0 minutes, 1 second Read
-अपात्र पाए गए किसानों को विभाग ने भेज दिए हैं नोटिस
-117 किसानों ने वापस की 17 लाख 36 हजार की धनराशि

मथुरा। अपात्र होते हुए भी किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) की किस्त ले रहे 4860 किसानों को चिन्हित किया गया है। इन से साढ़े तीन करोड़ से अधिक की धनराशि वसूल की जाएगी। विभाग की ओर से इन्हें नोटिस जारी कर दिए गए हैं। अब तक 117 किसान 17 लाख 36 हजार रुपये से अधिक की धनराशि जमा करा चुके हैं जो उन्होंने किसान सम्मान निधि के तहत अभी तक प्राप्त की थी।

सरकार की ओर से अपात्र किसानों का पता लगाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ऑडिट कराया गया था। ऐसे किसान जो सरकारी नौकरी कर रहे हैं अथवा सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उंचे पद पर आसीन हैं, जिनकी पेंशन दस हजार से ज्यादा हो, अथवा टैक्स का भुगतान करते हों। किसी पेशेवर पोस्ट जैसे वकील, इंजीनियर, चिकित्सक या अकाउंटेंट हो। ऐसे सभी किसानों को योजना के लिए पात्र नहीं माना गया है।

अपात्र पाए गए सभी किसानों को नोटिस भेज दिए गए हैं। उप कृषि निदेशक राम कुमार माथुर के मुताबिक 2019 में यह योजना आई थी जिससे किसानों को कृषि संबंधी छोटे मोटे खर्चों के लिए पैसा मिल जाए। चार महीने में दो हजार रुपये मिलते हैं। शुरू में लघु और सीमांत किसानों को योजना में शामिल किया गया था। बाद में सभी किसानों के लिए खोल दिया गया था। कुछ समय बाद ऐसे लोगों ने भी फार्म भरा और रजिस्ट्रेशन करा लिया जो इस योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं।

मथुरा जनपद के किसान जागरूक हैं और पैसा वापस कर रहे हैं। नोटिस मिलने के बाद भी अपात्रता की श्रेणी में पाए गए किसान इस योजना के तहत लिया गया पैसा वापस नहीं करते हैं तो राजस्व विभाग की मदद से उनसे वसूली की जाएगी।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com