eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

क्यूबा के ऑयल डिपो में बिजली गिरने से आग लगी

0 minutes, 1 second Read

हवाना, क्यूबा के मतंजस शहर (हवाना से 100 किलोमीटर दूर) में शनिवार को एक ऑयल डिपो में बिजली गिरने से आग लग गई। इस दौरान डिपो में मौजूद 120 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें घटनास्थल से 1 व्यक्ति का शव मिला है। 17 दमकलकर्मियों के लापता होने की भी खबर है। लोगों ने बताया कि बिजली गिरने के बाद 4 धमाकों की आवाज सुनी गई।

तेज हवाओं के चलते फैली आग
एक अधिकारी ने कहा- बिजली एक पेट्रोल टैंक पर गिरी जिससे आग लग गई। खराब मौसम और तेज हवाओं के चलते आग बाद में दूसरे टैंकों में फैल गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम को रवाना किया गया। उन्होंने कहा- हमें मिली जानकारी के मुताबिक, पहला टैंक जिसमें आग लगी उसमें 26 हजार क्यूबिक मीटर क्रूड ऑयल था। दूसरे टैंक में 56 हजार क्यूबिक मीटर फ्यूल था।

1,900 लोगों को इवैक्यूएट किया गया
अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए 120 से ज्यादा लोगों में से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। अधिकारी ने कहा- देखते ही देखते आग इतनी भयानक हो गई कि आस-पास के इलाकों से करीब 1,900 लोगों को सुरक्षित जगह ले जाया गया।

दूसरे देशों से मांगी मदद
गंभीर ईंधन संकट से गुजर रहे क्यूबा की सरकार ने आग पर काबू पाने के लिए मित्र देशों से मदद मांगी। मैक्सिको और वेनेजुएला ने अपनी कई दमकल टीमें भेजीं और अमेरिकी ने भी तकनीकी सलाह दी। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनेल ने मदद के लिए मैक्सिको, वेनेजुएला और अमेरिकी सरकार को धन्यवाद दिया।

देश में गंभीर ईंधन संकट
क्यूबा रोजाना ब्लैकआउट और फ्यूल की कमी से जूझ रहा है। यहां 12 घंटे बिजसी नहीं रहती है। ऐसे में ऑयल डिपो में आग लगने से अब स्थिति और बिगड़ सकती है।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com