Meerut District Yogasan Sports Championship में अक्षय ने जीता कांस्य पदक
Meerut District Yogasan Sports Championship में अक्षय ने जीता कांस्य पदक

Meerut District Yogasan Sports Championship में अक्षय ने जीता कांस्य पदक

0 minutes, 12 seconds Read
  • नेहा सिंह, मेरठ

Meerut District Yogasan Sports Championship: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का नाम वैसे तो कई मायनों में सुर्खियों में रहता है लेकिन जब से योग कि शिक्षा यहां पर शुरू की गई है तब से कुछ अलग ही परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। प्रतिवर्ष हजारों की तादाद में विद्यार्थी यहां से दाखिला लेकर अपनी शिक्षा को अमलीजामा पहनाते हैं। अक्सर यह देखने को मिलता है कि यहां के छात्र देश ही नहीं बल्कि कई बार विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं।

योग विभाग की बात करें तो संस्कृत विभाग के साथ संबंध होकर चलने वाले योगिक शिक्षा को आगे बढ़ाने में प्रतिवर्ष सैकड़ों छात्रों का योगदान रहता है। इस विभाग से कई छात्रों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं तो कई छात्रों ने विभिन्न जगहों पर होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया है और विभाग के साथ-साथ विश्वविद्यालय का भी नाम रोशन किया है।

पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे अक्षय चौधरी उनमें से एक हैं। अक्षय चौधरी ने अपनी पढ़ाई के दौरान ही शानदार प्रदर्शन करते हुए आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में गोल्ड मेडल हासिल किया था तो वहीं पर अब मेरठ की जिला स्तरीय योगा चैंपियनशिप (Meerut District Yogasan Sports Championship-2022) में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया है।

अक्षय चौधरी ने बहुत कम समय में योग विद्या को सीखा है और अपने जीवन में नियमित रूप से योग को अपनाया है। अक्षय बताते हैं कि जबसे उन्होंने योग को अपना अभिन्न अंग बनाया तब से उनके जीवन में आश्चर्यजनक रूप से परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं।

विभाग के आचार्य श्रीमती नवजोत सिद्दू जी, सुश्री ईशा पटेल जी, आचार्य अमरपाल जी आदि के मार्गदर्शन में लगातार बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है और ऐसे में वह दिन दूर नहीं है जब चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र विश्व में भारत की एक नई कहानी लिखने में सक्षम नजर आएंगे।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com