मुस्लिमों ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा, पेश की मिसाल

eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

मेरठ, रविवार को दिल्ली रोड स्थित मेट्रो प्लाजा पर राष्ट्रीय हिंदू-मुस्लिम एकता मंच के पदाधिकारियों ने शिव भक्तों का पुष्प वर्षाकर स्वागत किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रिहान खान के नेतृत्व में मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की।

साथ ही फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। मोहम्मद रिहान खान ने कहा कि आज देश में बदलाव की जरूरत है। हमें हिंदू-मुस्लिम एकता के साथ मिलकर रहना चाहिए। साथ ही सभी त्योहारों को मनाना चाहिए। मंच के पदाधिकारियों ने आसपास के लोगों संग शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की।

Advertisement

इस मौके पर परवेज अली, डॉ. मोहम्मद आगे, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद रफी, मोहम्मद चांद मौजूद रहे। इसके अलावा मुमताज आलम ने साथियों संग गढ़ रोड पर कांवड़ियों की सेवा की।