- विगत दिनों पूर्व ही बनाया गया है नाला, डीएम ने सीडीओ को सौंपी जांच
- जिला पंचायत के प्रस्ताव पर हो रहा था निर्माण कार्य
- कई बार शिकायत के बावजूद भी नहीं हुई कोई सुनवाई
एत्मादपुर। कस्बा एत्मादपुर से सटे गांव गारापुर और नगला गंगाराम में जिला पंचायत आगरा के प्रस्ताव पर हो रही नाले के निर्माण में लापरवाही की शिकायत सामने आई है। जिसमें ठेकेदारों द्वारा घटिया सामग्री और मनमाने तरीके से कार्य करने का आरोप लगा है। मामले की शिकायत सोमवार को आयोजित तहसील दिवस डीएम प्रभु नारायण सिंह से की है।
सुरहरा ग्राम पंचायत के गांव गारापुर निवासी अनिल कुमार पुत्र प्यारेलाल ने समाधान दिवस में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि जिला पंचायत कार्यालय में कार्यरत जेई अनिल मिश्रा घोर लापरवाही बरती गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उक्त मामले की शिकायत जेई अनिल मिश्रा से कई बार मौखिक रूप से तथा लिखित पत्र भेजकर उनको बार-बार नाला निर्माण में हो रही धांधली के बारे में अवगत कराया जा चुका है। बावजूद उसके उनके द्वारा ऐसा कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया है। जिससे नाला निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग ना हो सके। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
शिकायतकर्ता अनिल कुमार ने बताया कि विगत दिनों पूर्व जिला पंचायत द्वारा बनाए जा रहे नाले का घटिया सामग्री से हो रहे निर्माण में लापरवाही बरती गई है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन बाद ही नाले का ध्वस्तीकरण होना शुरू हो गया है। जिसका गांव के ग्रामीणों ने विरोधी भी किया है।
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि उक्त मामले की जांच मुख्य विकास अधिकारी के. मणिकंड़न को सौंपी गई है। जिसमें दो इंजीनियरिंग टीम में पीडब्ल्यूडी विभाग और एक अन्य विभागीय अधिकारी द्वारा ठेकेदार द्वारा कराए कार्य की गुणवत्तापूवर्क जांच कर कार्रवाई की जाएगी।