देशभर में होगा एनसीसी का विस्तार

rajnath singh jpg

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राजनाथ सिंह ने तीन लाख पदों पर कैडेट की भर्तियों को भी मंजूरी दी है।

कैडेट की संख्या में होगा इजाफा

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस विस्तार से देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में एनसीसी की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकता है। बता दें कि 1948 में एनसीसी में केवल 20,000 कैडेट थे, जो अब 20 लाख कैडेटों की स्‍वीकृत संख्‍या तक पहुंच गई है। इसी के साथ ही यह विश्‍व का सबसे बड़ा युवा संगठन बन जाएगा।