1142c0b9 9d1b 4bf6 84a5 a9ad70767fa4
पुलिस हिरासत में बदमाश।

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

0 minutes, 6 seconds Read
  • फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया

गाज़ियाबाद। थाना लोनी पुलिस और क्राइम ब्रांच की बृहस्पतिवार रात्रि नीठौरा रोड पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि तभी राशिद अली गेट से निथौरा अंडरपास की ओर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने जैसे ही मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।

वहीं, बदमाशों के बुलंद हौसले को देखते हुए पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें थाना लोनी निवासी शादाब पुत्र मेहताब नामक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, दूसरी तरफ थाना बड़ौत बागपत निवासी इसका एक साथी आजाद उर्फ एजाज पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया हैं, जिसकी तलाश की जा रही हैं। दरअसल, पकड़ा गया बदमाश शादाब लूट के दो मुकदमों आदि में फरार चल रहा था। जिसके पास से एक तमंचा, कारतूस, खोखा और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं।

क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके चलते चेकिंग की जा रही थी और जैसे ही चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया।

जिसके बाद आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में शादाब नामक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसका उपचार कराया जा रहा हैं। वहीं, इसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया हैं। क्षेत्राधिकारी लोनी का कहना है कि पकड़ा गया बदमाश शादाब लूट के दो मुकदमों में भी वांछित चल रहा था, जिसे पुलिस ने अपनी सक्रियता के चलते गिरफ़्तार कर लिया हैं।

author

Rekha Mishra

फिलहाल गृहणी के दायित्वों का निर्वहन कर रही हूं, फुर्सत मिलने पर पत्रकारिता के शौक को पूरा करती हूं। पिछले पांच वर्षों से लिखने-पढ़ने की कोशिश जारी है। सेहत पर लिखना अच्छा लगता है। बाकी विषयों से भी परहेज नहीं है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com