Reels were being made on the railway track, two youths and a girl died
Reels were being made on the railway track, two youths and a girl died

रेलवे ट्रैक पर बना रहे थे रील, दो युवक व एक युवती की मौत

0 minutes, 0 seconds Read
  • मृतकों में एक टैक्सी चालक, दो की शिनाख्त नहीं

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र स्थित कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बना रहे एक युवती व दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतकों में एक युवक की पहचान खिचरा रोड मसूरी निवासी बसीर के पुत्र शकील के रूप में हुई है जो टैक्सी चालक था। बाकी दो मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस उपायुक्त (देहात) डॉ. इरज राजा ने बताया कि गुरुवार की रात में कल्लू गढ़ी डासना रेलवे ट्रैक पर एक युवती और दो युवक रील बना रहे थे। तभी मुरादाबाद की ओर से तेज रफ्तार पद्मावत एक्स्प्रेस ट्रेन आ गयी, लेकिन उसे देख नहीं सके और चपेट में आ गए। जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एक मोबाइल फोन की स्क्रीन टच टूट गई थी लेकिन वह चालू था। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद एक मृतक की पहचान खिचड़ा रोड मसूरी निवासी शकील के रूप में हुई।

बताया कि लोको लोको पायलट में घटना की सूचना पुलिस को दी और मेमो भेजा। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की जांच पड़ताल गहराई से की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक पति की उम्र 22 से 25 साल के बीच है जबकि शकील की उम्र करीब 35 साल बताई गई है।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com