unnamed 2024 04 15T033437.148 696x522 1 jpg

लेंटर उठाते समय छत गिरी, 2 की मौत, दर्जनों घायल

0 minutes, 2 seconds Read

मुज़फ्फरनगर- जानसठ में लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया, कस्बा जानसठ में बिजली घर के पास मलबे में कई मजदूर दब गए, हादसे में 2 श्रमिकों की मौत हो गई, वहीं दर्जनों लोग घायल हैं। पुलिस ने 15 मजदूरों को मलबे से निकाल लिया है। पुलिस मलबे में दबे बाकी लोगों को बचाने में जुटी हुई है।
जानसठ पानीपत खटीमा राजमार्ग के किनारे मौजूद एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर अचानक से गिर गया, लेंटर गिरने से उसके नीचे दर्जनों लोग दब गए, हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, आनन-फानन में आसपास लोगों की भीड़ जमा हुई,

हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, मरने वालों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, जबकि दर्जनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हादसे की सूचना पर डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी और एसएसपी अभिषेक सिंह भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य जारी कराया।
पुलिस प्रवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जानसठ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे एक मकान में जैक द्वारा लेंटर उठाने का काम चल रहा था, रविवार की शाम अचानक से लेंटर भरभराकर गिर गया। लेंटर के मलबे में कई लोग दब गए। हादसे के बाद भगदड़ और चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में आसपास के लोग मौके पर दौड़े और राहत बचाव कार्य शुरू किया। दमकल विभाग टीम व ग्रामीण मलबे में दबे अन्य लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुटे हैं। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ ध्रुवकांत ठाकुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर अजय साहनी, जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह घटनास्थल पर मौजूद हैं । समाचार लिखे जाते समय तक NDRF की 02 टीम तथा SDRF की 01 टीम द्वारा स्थानीय पुलिस बल एवं स्थानीय लोगों की सहायता से लगातार राहत कार्य किया जा रहा है । वर्तमान में 15 मजदूरों को मलबे से निकाल लिया गया है । घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभी तक एक घायल की मृत्यु हो गयी है।
घटना की सूचना मिलते ही केंद्रीय राज्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों की जानकारी ली।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com