बेदम हुआ शेयर बाजार: सेंसेक्स 773 अंक टूटकर बंद

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर बिकवाली रही। सेंसेक्स की बात करें तो 773.11 अंक या 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 58,152.92 अंक पर ठहरा। निफ्टी की बात करें तो 231.10 अंक या 1.31 फीसदी लुढ़क कर 17,374.75 अंक पर बंद हुआ।बीएसई इंडेक्स की बात करें तो टॉप 30 स्टॉक में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचएसीएल, विप्रो, एसबीआई, कोटक बैंक, एचडीएफसी, टीसीएस, पावरग्रिड, टाइटन, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एयरटेल, एलएंडटी, एयरटेल, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया में सबसे ज्यादा बिकवाली रही। बढ़त वाले स्टॉक में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईटीसी शामिल हैं।

बता दें गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊजोंस 1.4 फीसद, नैस्डैक 2.1 फीसद और एसएंडपी 1.81 फीसद गिरकर बंद हुए। इस गिरावट के पीछे महंगाई रही। अमेरिका में जनवरी में मुद्रास्फीति की दर 12 महीने पहले की तुलना में बढ़कर 7.5 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह मुद्रास्फीति का चार दशक का सबसे ऊंचा स्तर है। अमेरिका में महंगाई से उपभोक्ता परेशान हैं, वेतन वृद्धि प्रभावित हो रही है और केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व को कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं। श्रम विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीते 12 महीनों की तुलना में पिछले महीने उपभोक्ता कीमतों में बढ़ोतरी 7.5 प्रतिशत पर पहुंच गई।

Advertisement

नीतिगत ब्याज दरों को यथावत रखने के रिजर्व बैंक के फैसले से उत्साहित बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 460 अंक चढ़ गया, जबकि एनएसई का निफ्टी एक बार फिर 17,600 अंक के स्तर को पार कर गया। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी घरेलू शेयर बाजारों को मजबूती मिली।

तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स लगातार तीसरे कारोबारी दिवस में बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 460.06 अंक यानी 0.79 प्रतिशत चढ़कर 58,926 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 142.05 अंक यानी 0.81 प्रतिशत बढ़कर 17,605.85 अंक पर पहुंच गया।

पिछला लेखकविता: मनहरण घनाक्षरी छंद
अगला लेखAAJ KA RASHIFAL 13 February || TODAY HOROSCOPE 13 February
पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।