rlp hanuman beniwal 1698474823
xr:d:DAFZa2lduN0:3116,j:4481489024557952375,t:23102806

गठबंधन के इस नेता ने खोला मोर्चा, अब फिर बढ़ी टेंशन

0 minutes, 0 seconds Read

लोकसभा चुनाव में गठबंधन ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि गठबंधन में शामिल एक नेता ने अब मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि इस चुनाव में दो दर्जन से अधिक नेताओं ने एकजुट होकर एनडीए के खिलाफ चुनाव लड़ने का आह्वान किया था, विपक्ष का यह प्रयोग सफल होता हुआ दिखाई दिया।

इंडिया गठबंधन में शामिल होकर राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने गठबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक में मुझे नहीं बुलाया गया। जब मैंने इस बारे में पूछा तो कहा कि आप छोटे दल हैं, इसलिए नहीं बुलाया गया। यह मेरा अपमान है।

प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने यह तक नहीं कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की जीत में बेनीवाल का बड़ा योगदान है, जबकि मैं लगातार कह रहा हूं कि मुझे जो तीन लाख वोट मिले हैं। वह कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के कारण मिले हैं। सच तो यह है कि आरएलपी के कारण कांग्रेस को प्रदेश में 20 लाख से अधिक वोट मिले हैं। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगर गठबंधन पहले हो जाता और नेता रोड़े नहीं अटकाते तो कांग्रेस की सीटें बढ़ सकती थी। बेनीवाल ने कहा कि इस सबके बावजूद मैं भाजपा के खिलाफ लड़ता रहूंगा।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com