lathi dande

जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे, दलित शिक्षक की मौत

0 minutes, 0 seconds Read

मचा कोहराम, गाँव में पुलिस बल तैनात
सुलतानपुर। शम्भूगंज सुल्तानपुर स्थानीय चैकी क्षेत्र के  शिवगढ़ मलाकतुलापुर गांव के चैदहवा मे दलित और क्षत्रिय परिवार मे रास्ते को लेकर जमकर लाठी डंडे चले हैं। जिसमें दलित परिवार के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। मामले की सूचना पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पीड़ित परिजनों रो रो कर बुरा हाल है।
 लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रतापगढ की सीमावर्ती शिवगढ़ बाजार के निकट स्थित चैदहवां गांव में सोमवार को क्षत्रीय परिवार के अशोक सिह और दलित समुदाय के रामनरेश के परिवार के बीच जमकर लाठी डंडे चले जिस में खूनी संघर्ष हो गया। धारदार हथियार और लाठी डंडों से जमकर विवाद मे रामनरेश तथा उनके परिवार के छः लोगो को गंभीर चोटे लगी है। दलित पक्ष से घायल शिक्षक अमित कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है। परिजनों बताया कि दो भाइयों में मनोज सबसे बड़ा था जो रामदिहाल सिंह महाविद्यालय सूर्यभान पट्टी गरयें में शिक्षक पद पर तैनात था,  घायलों को जिला अस्पताल मे चल रहा है। गांव में तनाव को कोतवाली लम्भुआ के अलावा कोतवाली देहात व चांदा कोतवाली पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई तहरीर अभी नहीं मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि मौके पर पुलिस तैनात की गयी है। आरोपियो को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। एक युवक की मौत हुई है।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com