The Growing People ने किया पर्यावरण विचारशाला का आयोजन
The Growing People ने किया पर्यावरण विचारशाला का आयोजन

The Growing People ने किया पर्यावरण विचारशाला का आयोजन

0 minutes, 6 seconds Read

The Growing People ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला पंचायत भवन के सभागार में पर्यावरण विचारशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर जिला अधिकारी सत्यप्रकाश, जिला वन अधिकारी राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह। प्रधानाचार्यो की संस्था सहोदय मेरठ महानगर के अध्यक्ष डॉक्टर कर्मेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने की। संस्था के मुख्य संरक्षक विष्णु सरन अग्रवाल, संरक्षक एच एन राउत तथा संस्था की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मेरठ के प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि जितने भी देश विकसित है। उन्हें वहां की सरकारों ने नहीं, बल्कि वहां की जनता ने विकसित बनाया है। उन्होंने कहा जब हमारे देश की जनता उठ खड़ी होगी, तभी देश की समस्याएं खत्म हो जाएंगी और देश विकसित राष्ट्र बन जाएगा। अपर जिला अधिकारी सत्य प्रकाश ने कहा लोग स्वच्छता जल संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाएं।

The Growing People के कार्यक्रम में जिला वन अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएं और जिम्मेदारी के साथ उसकी देखभाल करें। सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह ने कहा कि यदि लोग सूखा और गीला कचरा अलग अलग करके भी नगर निगम को देंगे, तो भी बहुत हद तक पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है।

सहोदय के मेरठ महानगर अध्यक्ष डॉ कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि यह बहुत अच्छा प्रयास है कि विद्यालय समय की जरूरत को समझते हुए शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को स्वच्छता जल संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार बनाने का कार्य कर रहे हैं।

The Growing People के कार्यक्रम में अध्यक्षा ने क्या कहा-

संस्था की अध्यक्ष अदिति चंद्रा ने बताया कि संस्था जुलाई के महीने से मेरठ के 50 स्कूलों में विद्यालयों में स्वच्छता एवं जल प्रबंधन की कक्षाएं शुरू करने जा रही है। इसके अलावा सितंबर के महीने में संस्था सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाएगी। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।

ग्रोइंग पीपल के मुख्य संरक्षक और एमआईईटी के ग्रुप चेयरमैन विष्णु सरन अग्रवाल ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया और कहा कि धरती पर सिर्फ 1% पीने का पानी उपलब्ध है इसे बचाने के लिए हमें अपने घरों में छोटे-छोटे उपाय करने चाहिए और ज्यादा से ज्यादा संख्या में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा पेड़ लगवाने चाहिए।

The Growing People के कार्यक्रम में बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल, सीएबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र यादव, सेंट मैरी स्कूल के सीनियर कोऑर्डिनेटर सैयद, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल के प्रतिनिधि अशोक कुमार, सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के प्रधानाचार्य अरुण त्यागी, भारतीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ अंजलि प्रकाश, बाले राम ब्रज भूषण सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार रस्तोगी के साथ लगभग 20 स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश चौहान, प्रियंशा सतीजा, कबीर, डॉक्टर केपी सिंह, सादिक खान, वरिंदर कौर, संदीप चौधरी, अर्चना, टीना, गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा। त्रिनाथ मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com