eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

उड़नदस्ता टीम के द्वारा वाहन जांच के दौरान 197200 रूपये जब्त कर कोषागार कार्यालय में जमा कराया गया

0 minutes, 0 seconds Read

प्रतापगढ़। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, निर्विघ्न, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उदेदश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल द्वारा पूर्व में उड़नदस्ता टीम के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक के दौरान कड़े निर्देश दिये गये गये थे विधानसभा क्षेत्रों में आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी करायी जाये और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाये।

जिलाधिकारी के कड़े तेवर के दृष्टिग्त आज विधानसभा क्षेत्र कुण्डा में उड़नदस्ता प्रथम के मजिस्ट्रेट विजय सिंह द्वारा लेहदरी पुल थाना नवाबगंज के पास वाहन जांच के दौरान रंजीत पटेल निवासी पट्टी के पास से 77500 रूपये, नौसाद आलम निवासी कुण्डा के पास से रूपये 60000 एवं मुकेश मौर्या निवासी सलोन रायबरेली के पास 59700 रूपये बरामद किये गये। सम्बन्धित व्यक्तियों के पास कोई कागजात न होने व चुनाव में दुरूप्रयोग के दृष्टिगत उसे जब्त कर सम्बन्धित मजिस्ट्रेट द्वारा कोषागार कार्यालय के डबल लॉक में जमा करा दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त उड़नदस्ता टीमों को निर्देशित किया है कि विधानसभावार क्षेत्रों में वाहनों के चेकिंग बहुत ही गम्भीरता के साथ की जाये जिससे निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com