Mrt 4 jpg

मेरठ में पुलिस ने शुगर मिल के जीएम को किया वांटेड घोषित

0 minutes, 0 seconds Read

कोर्ट में दी जमानत की अर्जी
मेरठ। 70 हजार लीटर एल्कोहल की चोरी और तस्करी के मामले में मेरठ के दौराला शुगर मिल के जीएम को पुलिस ने वांटेड घोषित कर दिया है। दूसरी ओर पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए जीएम की ओर से कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई गई है। इस मामले में बाकी बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। अभी कुछ ही दिन पहले प्रकरण की जांच करने वाले एसआईटी ने भी ड्रिस्टलरी में जाकर छानबीन की थी।

मेरठ सर्विलांस टीम ने कंकरखेड़ा क्षेत्र में चुनाव से ठीक पहले एल्कोहल के दो टैंकर बरामद किए थे, जिसमें 70 हजार लीटर एल्कोहल था। यह एल्कोहल मेरठ ड्रिस्टलरी से अलीगढ़ भेजा जा रहा था। हालांकि बीच रास्ते में टैंकर के चालक और परिचालक कुछ शराब माफिया के साथ सेटिंग कर एल्कोहल की चोरी टैंकर से करते थे। इसी एल्कोहल से शराब माफिया जहरीली शराब बनाते थे। मामले में चार आरोपियों विश्वास निवासी बागपत, करनैल निवासी बिजनौर, आलोक निवासी दौराला और समयदीन निवासी सरधना की गिरफ्तारी की थी। मुकदमा कंकरखेड़ा थाने में दर्ज किया गया थ

शासन ने एसआईटी जांच का दिया था आदेश

छानबीन के दौरान पता चला कि दौराला ड्रिस्टलरी के जीएम और आबकारी अधिकारियों की मौजूदगी में ही टैंकरों में एल्कोहल भरा जाता था और इसके बाद डीजी-लॉक लगाया जाता था। इसी मामले में आबकारी अधिकारियों और ड्रिस्टलरी के जीएम की भूमिका सामने आई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी मामले में एसआईटी गठन कर जांच का आदेश दिया था। एडीजी मेरठ राजीव सबरवाल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। अभी कुछ ही दिन पहले इसी मामले में जांच के लिए एडीजी, आईजी मेरठ, एसएसपी और सीओ दौराला जांच के लिए ड्रिस्टलरी पहुंचे थे। यहां छानबीन की गई और कई कमियां पाई गई।

मिल के जीएम दोषी पाए गए, वांटेड घोषित

एल्कोहल प्रकरण में गिरफ्तार चारों आरोपियों के अलावा पुलिस ने सोनू सैनी और कुलदीप निवासी दौराला, कपिल वोहरा निवासी दिल्ली और दौराला शुगर मिल के जीएम को आरोपी बनाया था। दौराला शुगर मिल के जीएम दिलीप सिंह यादव प्रारंभिक जांच में दोषी पाए गए हैं। फिलहाल वह वांछित घोषित है। दरअसल, जीएम दिलीप सिंह के नेतृत्व में ही एल्कोहल लोड कराने का काम आता है। इनकी निगरानी में ही पैकिंग, कंस्ट्रक्शन, लोडिंग, अनलोडिंग, टैंकर को बाहर भेजना और अंदर प्रवेश कराना, यह काम आश्वक यानी जीएम का ही होता है।
कंकरखेड़ा के इंस्पेक्टर संतोष कुमार सक्सेना ने कहा, ‘दौराला मिल के जीएम दिलीप सिंह यादव वांटेड घोषित किए गए हैं। इनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जीएम की ओर से मेरठ कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी भी लगाई गई है। गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।’

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com