death jpg
closeup of the feet of a dead body covered with a sheet, with a blank tag tied on the big toe of his left foot, in monochrome, with a vignette added

झांसी के जिला अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

0 minutes, 0 seconds Read

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के जिला अस्पताल में सोमवार को इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने और सुबह के समय गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों को आरोप है कि राहुल वर्मा (24) निवासी काशीराम कालोनी करारी को शुक्रवार रात में पेट में दर्द और उल्टी होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उसी समय से चिकित्सकों ने मरीज पर कोई खास ध्यान नहीं दिया । आज सुबह जब राहुल की हालत ज्यादा बिगड़ गयी तो चिकित्सकों ने उसे एक इंजेक्शन लगाया जिसके बाद उसकी मौत हो गयी लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें इसकी जानकारी नही दी और उसको ड्रिप लगा दी साथ ही उन्होंने राहुल का ईसीजी भी किया । इसके बाद चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर इस पूरे मामले में मंडलीय चिकित्सा अधिकारी पी के कटियार ने बताया कि शुक्रवार रात को राहुल को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद डॉ़ अभिषेक साहू ने भर्ती किया था। राहुल को डॉ़ श्याम देख रहे थे। उन्होंने शनिवार को राहुल की कुछ जांचे लिखीं थीं लेकिन जब रविवार को वह राउंड पर आये तो उन्होंने जांचे नहीं करायीं थी। सोमवार सुबह उन्होंने राउंड पर फिर से मरीज को जांच की सलाह दी। परिजनों ने चिकित्सकों की लापरवाही से राहुल की मौत होने का आरोप लगाया हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा । उन्होंने परिजनों को काफी समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com