कहीं फर्जी नम्बर प्लेट तो कहीं नशीले पदार्थ का तश्कर, देखें गाजियााबाद की पुललिसिया खबरें
लाॅकडाउन में पकड़ा गया एक शातिर तस्कर, नशीला पाउडर बरामद
गाज़ियाबाद। लाॅकडाउन/जनता कर्फ्यू के अंतर्गत एसएसपी कलानिधि नैथानी और एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा के आदेश अनुसार शातिर तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना विजयनगर पुलिस को उस समय सफलता प्राप्त हुई, जब पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक तस्कर को कोट गांव के रोड के पास स्थित सुलभ शौचालय से गिरफ्तार किया।
पुलिस को इसके पास से 110 ग्राम नशीला पाउडर(अल्प्राजोलम) बरामद हुआ है। तो वहीं पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम उत्तम पुत्र सुंदर निवासी थाना विजयनगर गाजियाबाद बताया है। वहीं, थाना विजयनगर प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का तस्कर है, जोकि लाॅकडाउन में भी पुलिस को चकमा देकर नशीले पाउडर की तस्करी कर रहा था। जिसे पुलिस ने अपनी सक्रियता के चलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करके इसको जेल भेज दिया है।
पुलिस ने पकड़ा एक शातिर चोर, फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की स्कूटी सहित अवैध चाकू बरामद
गाज़ियाबाद। लाॅकडाउन/जनता कर्फ्यू के अंतर्गत एसएसपी कलानिधि नैथानी और एसपी सीटी मनीष कुमार मिश्रा के आदेशों का अनुपालन करते हुए शातिर अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना खोड़ा पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात्रि शनि मंदिर के पास से एक शातिर चोर को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह अवैध चाकू सहित चोरी की स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर थानाक्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस को इसके पास से चोरी की एक स्कूटी और एक अवैध चाकू बरामद हुआ है।
पुलिस को पकड़े गए शातिर अभियुक्त ने अपना नाम सूरज उर्फ संदीप पुत्र श्रीराम निवासी थाना खोड़ा गाजियाबाद बताया है। थाना खोड़ा प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध तीन मुकदमें दर्ज है। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि बरामद हुई स्कूटी थाना गोविंदपुरी दिल्ली से संबंधित है। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया है।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com
पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।
पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।