लिटिल एपेक्स के बच्चों ने चित्रों के माध्यम से समाज को दिया संदेश
मेरठ। तश्वीरों के माध्यम से दिया संदेश। एक ओर लॉकडाउन को जनता हल्के में ले रही है तो वहीं दूसरी ओर बच्चे भी लोगों को समझा-समझाकर थक गये हैं। स्कूलों में बच्चे भी अब विभिन्न माध्यमों से अपने विचारों को व्यक्त कर रहे हैं और संदेश देकर लोगों को बता रहे हैं कि धैर्य के साथ किसी भी समस्या को हल किया जाये तो समाधान अवश्य निकलेगा।
द लिटिल एपेक्स के यूकेजी के नन्हे बच्चों ने अपनी प्रतिभा के जरिये यह बताने का प्रयास किया कि समाज को धैर्य के साथ रहना चाहिये और लॉकडाउन का पूरा पालन करना चाहिये तभी इन रावण रूपी बीमारी से निजात पायी जा सकती है। शिक्षिका निधि मल्होत्रा व अंशी ने बच्चों की इस प्रतिभा की सराहना की।
Share this content: