general News Image

मिंत्रा का 14वां संस्करण तीन जुलाई से होगा शुरू

0 minutes, 0 seconds Read

मेरठ। मिंत्रा ने अपनी फ्लैगशिप ईवेंट एंड ऑफ रीजन सेल (ईओआरएस) का 14वां संस्करण शुरू करने की घोषणा की है। यह सेल 3 जुलाई से 8 जुलाई तक चलेगी। इस मेगा फैशन कार्निवल का यह सबसे बड़ा संस्करण 3000 से ज्यादा ब्रांड्स के 9 लाख से ज्यादा स्टाइल लेकर आया है।

यह 50 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों की फैशन एवं लाइफस्टाइल की जरूरतों को पूरा करेगा। छ: दिन की अवधि में इस प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक पिछले साल जून के संस्करण के मुकाबले 75 प्रतिशत ज्यादा होने की उम्मीद है तथा बीएयू के मुकाबले मांग तीन गुना होने की उम्मीद है।

ईओआरएस शुरू होने के बारे में सीईओ अमर नागराम ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में मिंत्रा पर क्षेत्र में पहली बार के यूजर्स की संख्या में काफी वृद्धि दर्ज हुई है, जिससे शॉपिंग के प्रति लोगों का गहरा रूझान प्रदर्शित होता है। इससे इस मेगा ईवेंट के लिए उत्साहजनक एवं सकारात्मक रुख स्थापित होता है, जो ग्राहकों को सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए अब तक के सर्वश्रेष्ठ आॅफर प्रदान करने पर केंद्रित है।

एसएमई को बल देते हुए मिंत्रा ने मेड इन इंडिया हैंडलूम संग्रह को जून 2020 के संस्करण के मुकाबले कई गुना ज्यादा मजबूत कर लिया है और 1800 ब्रांड्स के 20,000 स्टाईल प्रस्तुत कर रहा है।

कहा कि फैशन का ईकोसिस्टम जैसे ब्रांड्स, सप्लायर्स, करीगर, एसएमई एवं डिलीवरी पार्टनर्स आदि व्यवसाय में गति आने का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि ईओआरएस का यह संस्करण आत्मविश्वास एवं वृद्धि में बढ़ोत्तरी करेगा, जिसके आधार पर उद्योग का विकास होगा।

यह ईवेंट छोटे, मध्यम एवं बड़े ब्रांड्स के लिए मांग बढ़ाकर उम्मीद की किरण देगी अ‍ैर किराना (मेन्सा) नेटवर्क सहित डिलीवरी पार्टनर्स के लिए आय के अवसर बढ़ाएगी तथा ग्राहकों को शॉपिंग की खुशी प्रदान करेगी। हम चैरिटी एट चेकआउट फीचर भी प्रस्तुत कर रहे हैं और अपने सभी ईओआरएस शॉपर्स को समाज की मौजूदा हैल्थकेयर जरूरतों के लिए कुछ राशि अनुदान में देने में भी समर्थ बना रहे हैं।

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com