Mrt 15 jpg

सड़क पार कर रहे युवक को 16 टायरा ट्रक ने कुचला, जाम

0 minutes, 1 second Read

थाना क्षेत्र के नानू में मेरठ-करनाल हाईवे पर शनिवार को सड़क पार कर रहे
मेरठ। Accident थाना क्षेत्र के नानू में मेरठ-करनाल हाईवे पर शनिवार को सड़क पार कर रहे युवक को 16 टायरा ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में युवक की दायीं टांग अलग हो गई। शोर होने पर आसपास के ग्रामीण सहित स्वजन पहुंचे गए और जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया और जाम खुलवाया। इसी बीच चालक भीड़ के आने से पहले ही भाग गया। फिलहाल, युवक का मेडिकल में उपचार चल रहा है।


बदरूद्दीन नगर नानू निवासी लायकराम पुत्र धर्मपाल शनिवार को सड़क पार कर रहा था। आसपास के लोगों ने बताया कि जब उसने डिवाइडर पार किया। तभी शामली की ओर से आ रहे 16 टायरा ट्रक एचआर 69बी 6321 का अगला पहिया उसकी टांग से उतर गया। इस दौरान मौके पर ही दायीं टांग अलग हो गई। ट्रक डस्ट से लदा था। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। वहीं, ग्रामीणों व स्वजन ने मौके पर पहुंचकर जाम लगा दिया और चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए।


उधर, सूचना पर इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा व इंस्पेक्टर क्राइम शिव प्रकाश सिंह टीम के साथ पहुंच गए और घायल को सीएचसी भेज दिया। जहां से गंभीर हालत में उसे मेडिकल रेफर कर दिया। पुलिस ने स्वजन और ग्रामीणों को करीब एक घंटे तक समझाया। पुलिस ने लोगों को जबरदस्ती हटाना शुरू किया। इस पर महिलाएं भड़क गई हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। साथ ही पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।

घायल के भाई भूपेंद्र ने थाने में तहरीर देकर आरोपित चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घायल के स्वजन ने बताया कि अभी लायकराम की हालत गंभीर है। इंस्पेक्टर क्राइम शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक को 16 टायरा ट्रक ने टक्कर मारी है। वह गंभीर चोटिल है।
गर्मी में भीषण जाम ने लोगों को किया परेशान
हादसे के बाद मेरठ-करनाल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिससे लोग गर्मी में परेशान हो गए। कुछ चालकों ने अपने वाहनों को नानू गांव के संपर्क मार्गों से निकालकर सरधना-नानू रोड पर निकाला। ग्रामीणों के सड़क से हटने के बाद पुलिस को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com